मनोरंजन

इंपा की पहल पर 18 गुजराती फिल्मों को मिलेगी सब्सिडी

Share now

पूजा सामंत, मुंबई

गुजरात की सरकार  गुजराती भाषा में बनी 18 फिल्मों को जल्द ही सब्सिडी देगी। इंपा की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज  में कहा गया है कि इंपा को को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि इंपा विशेषकर इंंपा के अध्यक्ष अभय सिन्हा  तथा इंपा के सभी कार्यकारी समिति के सदस्यों, विशेष रूप से संयुक्त सचिव अतुल पटेल के प्रयासों के कारण 18 गुजराती भाषा की फिल्मों को जल्द ही गुजरात सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाएगी। गुजराती फिल्मों के निर्माण के लिए एक ऐसे स्तर का अनुकूल माहौल तैयार करने के उद्देश्य से, जिससे गुजराती फिल्मों की गुणवत्ता बढ़े और लोग अधिक से अधिक गुजराती फिल्में देखने के लिए प्रोत्साहित हों, ‘क्वालिटी इंटीग्रेटेड प्रमोशन’ के तहत गुजराती फिल्मों को वित्तीय सहायता दी जा रही है। इंपा  के प्रयासों से गुजरात सरकार द्वारा गुजराती फिल्मों के लिए नीति – 2019”, के तहत  लकी लॉकडाउन, शाबाश, गांधी नी बकरी, जोवाजेवी थाई, एडकोडैडको, हाथ ताली, मने लायजा, राहिल, लव यू पापा, परिचय नाम की 18 फिल्में , मारे शू?, हुन तारी हीर, माधव, नायिकादेवी: द वॉरियर क्वीन, गुजरात थी न्यू जर्सी, पेंटागन, लखमी, 2जी अपार्टमेंट्स को जल्द ही सब्सिडी  दी जाएगी। सूचना निर्देशक कार्यालय द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार, स्क्रीनिंग कमेटी के मूल्यांकन के आधार पर कुल 18 गुजराती फिल्मों को वित्तीय सहायता देने की घोषणा की गई है। गुजरात सरकार द्वारा  इन 18 फिल्मों को कुल 3,52,06,386/- रुपये की वित्तीय सहायता के भुगतान को मंजूरी दी गई है। सरकार के इस कदम का इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा) के अध्यक्ष अभय सिन्हा ने स्वागत किया है ।

नितिन देसाई के निधन पर इंपा ने जताया शोक

मुंबई । जाने माने कला निर्दशक, निर्माता और एन.डी. स्टूडियो के मालिक नितिन देसाई के आकस्मिक  निधन पर इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा) के अध्यक्ष अभय सिन्हा ने गहरा शोक जताया है। नितिन देसाई की पत्नी नैना  नितिन देसाई को भेजे एक शोक संदेश में अभय सिंहा ने कहा है कि भारतीय सिनेमा ने एक होनहार शख्सियत को खो दिया। सिनेमा में उनके योगदान को भुलाया नहीं जासकता। इंपा के सभी पदाधिकारी ,कार्यकारी समिति के सदस्य तथा कर्मचारी दुख की इस घड़ी में नितिन देसाई के परिवार के साथ खड़े हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *