अनिरुद्ध यादव, पीलीभीत
कृष्ण जन्म अष्टमी की तरह राधा जन्म अष्टमी भी राधा कृष्ण भक्त मनाते है। श्री राधे राधे जन कल्याण सेवा ट्रस्ट पीलीभीत के संस्थापाक एडवोकेट दिनेश यादव बांसुरी बादक ने सन 2010 से ग्राम रूपपुर कमालू मे शुरुआत की थी जब लगातार मनाते चले आये हैं। एडवोकेट दिनेश यादव राधा अष्टमी के अवसर पर शनिवार को अपने निज आवास के सामने ग्राउंड में टेंट लागकर सभी राधा कृष्ण भक्तों के सहयोग से रात्रि भर भजनों व बांसुरी की धुनों से मनाया। प्रदेश भर से भक्तों का आगमन होता हैं। भक्त अपनी फन से भक्ति मे डूब जाते हैं। झाँकिया राधा कृष्ण के रूप मे बनकर नृत्य किया।
एडवोकेट दिनेश यादव ने बताया राधे कृष्ण नाम ही पूर्ण है इसका जप करने से इंसान को मन की शांति प्राप्त होती है उन्होने अपने दैवीय फन बांसुरी बादन से कई भक्ति गानों की धुनों को बजाकर मन्त्र मूंगध कर दिया। इस अवसर पर एडवोकेट अरुण भारद्वाज, सौरभ कठेरिया, रामकुमार पाल, राजपाल यादव, अनिरुद्ध सिंह (सचिव ट्रस्ट), विष्णु सिंह, भगवानदास, धनपाल सिंह, शिवम यादव राधे कृष्ण भक्तों ने राधा जागरण मे मौजूद रहे।