नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में 13 फरवरी को किसानों के प्रस्तावित ‘दिल्ली चलो’ मार्च के मद्देनजर सिंघू, गाजीपुर और टिकरी सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है तथा यातायात पाबंदियां लागू की गयी हैं। वाहनों को शहर में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली की सीमाओं की कंक्रीट के अवरोधक और सड़क पर बिछाए जाने वाले लोहे के नुकीले अवरोधक लगाकर किलेबंदी कर दी गयी है। इन उपायों से सोमवार को सुबह दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में यातायात की आवाजाही पर असर पड़ा जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के ज्यादातर किसान संघों ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत अपनी मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के सिलसिले में 13 फरवरी को विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। किसान 2021 में अपना आंदोलन वापस लेने के लिए जिन शर्तों पर राजी हुए थे उनमें से एक एमएसपी की गारंटी को लेकर कानून बनाना थी। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए रविवार को हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगती शहर की सीमाओं का दौरा किया। यहां जारी एक परामर्श के अनुसार, सोमवार से सिंघू सीमा पर वाणिज्यिक वाहनों के लिए यातायात पाबंदियां लागू की गयी हैं। मंगलवार से सभी प्रकार के वाहनों पर पाबंदियां लागू होंगी। विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने 5,000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है जबकि सड़कों को अवरुद्ध करने के लिए क्रेन और अन्य भारी वाहनों को तैनात किया है। अधिकारियों ने बताया कि किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए कई सुरक्षा अवरोधक लगाए गए हैं। सड़कों पर कंटीले अवरोधक बिछाए गए हैं ताकि अगर प्रदर्शनकारी किसान वाहनों पर सवार होकर शहर में प्रवेश करने की कोशिश करें तो उनके वाहनों के टायर पंक्चर हो जाए। इस बीच, उत्तरपूर्वी दिल्ली में कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू की गयी है।
Related Articles
विद्या भारती ने बताया पेपर लीक को रोकने का तरीका, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रतियोगी परीक्षाओं के मौजूदा पैटर्न में बदलाव पर दिया जोर, पढ़ें क्या-क्या कहा अध्यक्ष ने
Share nowनई दिल्ली। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी पेपर लीक विवाद की पृष्ठभूमि में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध संगठन विद्या भारती ने ऐसी घटनाओं की पुनरावृति को रोकने तथा कोचिंग संस्थानों पर छात्रों की निर्भरता कम करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के वर्तमान ‘पैटर्न’ में बदलावों पर बल दिया। विद्या भारती अखिल […]
पति ने अपनी पत्नी के साथ सेक्स का अपने मोबाइल से बनाया था वीडियो, दोस्त के हाथ लगा मोबाइल तो इंटरनेट पर कर दिया अपलोड, गिरफ्तार, जानिये क्या है पूरा मामला?
Share nowमुंबई। मुंबई पुलिस ने एक महिला के पति के साथ बिताए गए निजी पलों के वीडियो और फोटो इंटरनेट पर अपलोड करने और उन्हें हटाने के नाम पर 50,000 रुपये लेने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी जोशुआ […]
ज़ाम्बिया में महिला उद्यमी को बढ़ावा देने के लिए हुआ वैश्विक महिला गठबंधन
Share nowज़ाम्बिया का राजदूत: व्यापार और व्यवसाय एमएसएमइ मंत्रालय और अन वोमेन के सहयोग से महिला सशक्त वोमेनोवेटर [वर्चुअल इनक्यूबेटर] बनाना महिलाओं के लिए 8 मार्च 2019 को अपना 2019 का अभियान शुरू किया है, जिसका उद्घाटन वाणिज्य और उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सुरेश प्रभु द्वारा सफलतापूर्वक किया गया था, जिसने रिकॉर्ड एशिया […]