तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार ने सोमवार को कहा कि वह राज्य भर में राशन की दुकानों पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के लोगो के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीरों वाले साइनबोर्ड और फ्लेक्स-बैनर लगाने के केंद्र सरकार के निर्देश का पालन नहीं करेगी। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विधानसभा में आईयूएमएल विधायक पी. अब्दुल हमीद द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ऐसे समय में, जब लोकसभा चुनाव नजदीक हैं, सेल्फी अभियान भाजपा के चुनाव अभियान का हिस्सा है। विजयन ने कहा, ‘‘यह अभियान ऐसे समय में चलाया गया है जब (देश में) लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और स्पष्ट है कि यह उनके (भाजपा के) चुनाव अभियान का हिस्सा है। हम इसे इंगित करेंगे और केंद्र सरकार को सूचित करेंगे कि यह सही नहीं है और इसे लागू करना मुश्किल होगा। हम इस बात पर भी विचार करेंगे कि क्या हम इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से संपर्क कर सकते हैं।” इससे पहले, राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री जी. आर. अनिल ने कहा कि केंद्र ने केरल में राशन की 14,000 से अधिक दुकानों पर प्रधानमंत्री की तस्वीर वाले फ्लेक्स और बैनर प्रदर्शित करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र ने चुनिंदा 550 राशन दुकानों पर प्रधानमंत्री की तस्वीर वाले ‘सेल्फी प्वॉइंट’ लगाने के भी निर्देश दिए और अधिकारियों से इसका निरीक्षण करने को कहा। इसने अपने लोगो वाले कैरी बैग का उपयोग करने के निर्देश भी जारी किए। अनिल ने कहा कि राज्य सरकार चुनावी वर्ष के दौरान इस तरह के अभियान पर अमल नहीं करेगी।
Related Articles
समर्पण व्रतोत्सव वार्षिक तिथि पत्रिका का कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने किया विमोचन
Share nowनीरज सिसौदिया, बरेली समर्पण एक प्रयास के तत्वावधान में संस्था के भोजन वितरण के सफलतापूर्वक 5 वर्ष पूर्ण होने पर जिला अस्पताल, बरेली के मंदिर परिसर में विचार गोष्ठी एवं पत्रिका का विमोचन कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथिगण CMS डॉ. मेघ सिंह, CMO डॉ बलबीर […]
शब्द से ही मनुष्य की पहचान होती है
Share nowहर शब्द कुछ बोलता कुछ सहता है। हर शब्द में कोई भाव छिपा रहता है।। हर शब्द मानो कोई सजीव जीव हो। हर शब्द कोई इक़ कहानी कहता है।। शब्द से ही लगाव और विश्वास होता है। हर शब्द अलग और ही खास होता है।। शब्द की महिमा का संसार अपरम्पार। शब्द से ही […]
जब सुशांत सिंह राजपूत से पूछा- स्वर्ग में आपको देखकर क्या कहेंगे भगवान, तो एक्टर ने दिया था यह जवाब…
Share nowसुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उनसे जुड़े कई पुराने वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अब हाल ही में सुशांत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनसे पूछा गया कि अगर स्वर्ग के दरवाजे पर आप भगवान के सामने खड़े होंगे तो भगवान आपको देखकर सबसे पहले […]