पूजा सामंत, मुंबई
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में मुंबई से बाहर हैं। वे इन दिनों जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं। हम सभी जानते हैं कि अक्षय अपने काम को लेकर एक दम परफेक्ट हैं। हालही में उनके साथ साझा किए गए एक पल को वहा के लोकल आर्टिस्ट ने शेयर किया जो यह बताता है कि वे न सिर्फ एक अच्छे कलाकार हैं बल्कि एक अच्छे इंसान भी।
अपने सोशल मीडिया पर लोकल आर्टिस्ट में अक्षय के प्रति अपने आभार की व्यक्त करते हुए अपना अनुभव शेयर किया उन्होंने कहा कि ” मैंने अक्षय सर से जय श्री राम किया तो उन्होंने मुझे झुककर अभिवादन करते हुए जय श्री राम कहा। मैं कल पूरे दिन अक्षय कुमार के साथ। इस बंदे में ऐसी क्या बात है कि लोग इसे देखकर मिलकर खुश होते हैं, कई लोग तो देखकर रोने लग गए , किसी का दिल भर आया। अपने सकारात्मक सिद्धांत के साथ जीने वाले हर इंसान की अनुभूति भी सकारात्मक होती है जो मुझे कल अक्षय सर को देखकर अनुभव हुआ। 9 बजे सोना 4 बजे उठना ध्यायाम करना कोई गलत शौख नहीं करना। अपने काम को दिल लगाकर करना ईश्वर में आस्था रखना।”