राजस्थान

20 साल की पत्नी के साथ 21 साल के पति ने कुएं में कूदकर दे दी जान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Share now

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के शंभुगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवा दंपती ने 80 फीट गहरे कुएं में कूद कर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि बख्तावरपुरा निवासी जयदेव गुर्जर (21), अपनी पत्नी पार्वती (20), अपने बड़े भाई छगन एवं भाभी मैना के साथ वीरवार को कृषि कार्य करने के लिए खेत पर गये थे। चारों ने खेत में काम किया। इसके बाद दोपहर में छगन एवं मैना चाय पीने खेत से घर चले गए, जबकि जयदेव और पार्वती खेत पर रुके थे। छगन एवं मैना जब घर से पुन: खेत पर गए तो उसे जयदेव एवं पार्वती नहीं मिले। आस-पास तलाश शुरू की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। ऐसे में देर शाम छगन ने शंभुगढ़ थाने जाकर अपने छोटे भाई एवं उसकी पत्नी पार्वती के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने तलाश शुरू की। इस बीच, छगन ने पुलिस को बताया कि लापता जयदेव एवं पार्वती के मोबाइल पर कॉल जा रहा है, लेकिन रिसीव नहीं कर रहे। इसके चलते पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की। लोकेशन बख्तावरपुरा से दो से ढाई किलोमीटर दूर सोडार सरहद की आई। इस पर पुलिस टीम भेजी गई। पुलिस टीम को सोडार सरहद में बलाई जाति के एक व्यक्ति के कुएं के बाहर दो मोबाइल, एक चुन्नी, लेडीज चप्पल और एक शर्ट मिला, जो लापता जयदेव व पार्वती के थे। ऐसे में पुलिस ने आगूंचा माइंस एवं भीलवाड़ा से एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलवाया। इस दौरान दोनों के शव कुएं में दिखाई दिए। तेज बारिश एवं रात होने से शव को नहीं निकाला जा सका। इसके बाद शुक्रवार सुबह एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। दंपती के शवों को एसडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार को लोडर की मदद से कुएं से बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए आसींद सीएचसी स्थित मोर्चरी भिजवा दिए। पुलिस ने दंपती के शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमाॅर्टम करवाया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *