दिल्ली

तीन थानों में सीबीआई के छापे, पकड़े गए दो हेड कांस्टेबल और एसआई, पढ़ें क्या चल रहा था खेल?

Share now

नई दिल्ली। सीबीआई ने दिल्ली के तीन पुलिस थानों गोविंद पुरी, हौजखास और पटपड़गंज में छापे मारकर पांच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोरी के दो अलग-अलग मामलों में दिल्ली पुलिस के एक उप-निरीक्षक और दो हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। हौज खास थाने में तैनात उप-निरीक्षक युद्धवीर सिंह यादव को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह कथित तौर पर 2.5 लाख रुपए की रिश्वत ले रहा था। दूसरे मामले में, पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में तैनात हेड कांस्टेबल सुधाकर और राजकुमार को कुल 50,000 रुपए की रिश्वत राशि में से 10,000 रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यादव के खिलाफ एक अदालती मामले में अनुकूल कार्रवाई रिपोर्ट के लिए 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया गया था।

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि बातचीत के बाद राशि घटाकर 2.5 लाख रुपए कर दी गई थी। अधिकारियों ने बताया कि उसे रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। जिस मामले में हेड कांस्टेबलों को गिरफ्तार किया गया, वह सीबीआई ने सुधाकर और दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ दर्ज किया था। सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया, “आरोप है कि सादे कपड़ों में चार लोग शिकायतकर्ता की दुकान पर आए और उनमें से दो ने खुद को स्पेशल स्टाफ, दिल्ली पुलिस, आनंद विहार का सदस्य बताया। उन्होंने उसका नाम किसी मामले में न फंसाने के लिए उससे 50,000 रुपए की रिश्वत मांगी। बातचीत के बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता से आंशिक भुगतान के तौर पर 11,000 रुपए लेने पर सहमति जताई।” एजेंसी ने जाल बिछाया और सुधाकर और राजकुमार को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वे शिकायतकर्ता से आंशिक भुगतान के तौर पर 10,000 रुपए की रिश्वत ले रहे थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *