अयोध्या गैंगरेप : समाजवादी पार्टी के नेता मोईद अहमद से मैच नहीं हुआ पीड़ित लड़की का डीएनए, राजू खान से हुआ मैच, पढ़ें यूपी सरकार ने हाईकोर्ट को सौंपी रिपोर्ट में क्या आया सामने?
नीरज सिसौदिया, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में अयोध्या के चर्चित दुष्कर्म मामले में पीड़िता के भ्रूण का डीएनए समाजवादी पार्टी के नेता मोईद अहमद के कर्मचारी एवं सह आरोपी राजू के नमूने से मिला है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहबाद उच्च न्यायालय को सोमवार को सौंपी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश पुलिस ने 30 जुलाई को अयोध्या जिले के पुरा कलंदर क्षेत्र से बेकरी मालिक अहमद को राजू के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों पर 12 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार करने का आरोप था। लड़की गर्भवती हो गई थी और बाद में उसका गर्भपात हो गया था। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने अहमद की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए भ्रूण की डीएनए रिपोर्ट तलब की थी। अदालत को सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार, अहमद का डीएनए भ्रूण के डीएनए से मेल नहीं खाता। वकीलों ने बताया कि यह भी पता चला है कि अहमद के नौकर राजू का डीएनए पीड़िता के भ्रूण के डीएनए से मेल खाता है। रिपोर्ट को रिकॉर्ड पर लेने के बाद न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की पीठ ने अगली सुनवाई तीन अक्टूबर को तय की। मोईद की ओर से दलील दी गई है कि वह 71 वर्षीय व्यक्ति हैं और उन्हें राजनीतिक कारणों से मौजूदा मामले में फंसाया गया है। जमानत याचिका का विरोध करते हुए शासकीय अधिवक्ता ने कहा कि मामला बेहद गंभीर प्रकृति का है, पीड़िता नाबालिग है और आरोपी और उसके नौकर पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया था कि आरोपी समाजवादी पार्टी के हैं और उनका अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद से निकट संबंध है।
Share nowनीरज सिसौदिया, लखनऊ उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र में बुधवार को नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने नगर पालिका परिषदों के सीमा विस्तार और परिसीमन को लेकर उठे सवाल के जवाब में कहा कि सभी कार्यवाही नियमानुसार की गयी है और किसी वर्ग विशेष को पीड़ा पहुंचाने का सरकार का कोई इरादा […]
Share nowनीरज सिसौदिया, बरेली भोजीपुरा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट के प्रबल दावेदार हाजी तसव्वर खां को ग्रामीणों का अपार समर्थन मिल रहा है. गांव-गांव में उनका जोरदार स्वागत किया जा रहा है. चारों ओर से हाजी तसव्वर खां को विधायक बनाने की आवाज उठने लगी है. हाजी तसव्वर खां जिस तरह से […]
Share nowनीरज सिसौदिया, बरेली सावन का महीना आते ही हर ओर भक्ति और आस्था का माहौल बन जाता है। सड़कें “बोल बम” के जयकारों से गूंज उठती हैं। कांवड़िए दूर-दूर से पैदल यात्रा कर गंगाजल लेकर लौटते हैं और शिवालयों में भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। इस बार बरेली की कैंट विधानसभा में सावन की […]