यूपी

सपा विधायक महबूब अली पर एफआईआर, जानिए क्या है पूरा मामला?

Share now

नीरज सिसौदिया, मुरादाबाद
उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक महबूब अली के ख़लिाफ़ वैमनस्यता फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज़ किया गया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि 29 सितंबर को चांदपुर रो स्थित रायल पालम बैंक्वेट हॉल में सपा का संविधान मान स्तंभ स्थापना कार्यक्रम पाटर्ी जिलाध्यक्ष शेख़ ज़ाकिर हुसैन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ था। उक्त कार्यक्रम के दौरान महबूब अली ने अपने भाषण में दो संप्रदायों के बीच कटुता पैदा करने के आपत्तिजनक वक्तव्य दिए थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शेख़ ज़ाकिर हुसैन ने भी इस दौरान अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया, जिसका विडियो वायरल हो रहा है। इस संबंध में सोमवार को विधायक महबूब अली तथा सपा जिलाध्यक्ष शेख़ ज़ाकिर हुसैन के विरुद्ध उपनिरीक्षक संजीव कुमार की ओर से सदर कोतवाली बिजनौर में प्राथमिकी दर्ज़ कराई गई है। गौरतलब है कि मुरादाबाद मंडल की मुरादाबाद और बिजनौर लोकसभा क्षेत्र की कुंदरकी और मीरापुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। चुनावों की अभी औपचारिक रूप से घोषणा भी नहीं हुई है मगर राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं के विवादित बयानों के विडियो वायरल होने का सिलसिला जारी हैं।
महबूब अली ने कहा है कि मुस्लिम आबादी बढ़ने से 2027 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता से बाहर हो जाएगी। इस मामले में विधायक महबूब अली और बिजनौर से सपा जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अमरोहा से छठी बार विधायक बने 72 वर्षीय महबूब अली ने रविवार को बिजनौर में संविधान मान स्तंभ स्थापना कार्यक्रम में यह टिप्पणी की। उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अली कहते दिख रहे हैं, ”अब प्रतिशत बढ़ रहा है। समझ लो अब तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा। आबादी बढ़ रही है मुसलमानों की। और आगे (सपा) सत्ता में आ जाएंगे।” वीडियो के मुताबिक उन्होंने कहा, “आज देश को चलाने वाले यह एहसास कर लें कि हिंदुस्तान की अवाम जाग चुकी है। संसद (पिछले लोकसभा चुनाव) में भी जवाब दिया है। आने वाले वक्त में 2027 में आप (भाजपा) जाएंगे जरूर।” इस बीच, मामले को लेकर विधायक महबूब अली और बिजनौर से सपा जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि सोमवार को वायरल हुए सपा नेता महबूब अली के वीडियो में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। इस मामले में दारोगा संजीव कुमार की तहरीर पर बिजनौर कोतवाली में सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि महबूब अली ने हिंदू और मुस्लिम धर्मों के लोगों के बीच वैमनस्य फैलाने और नफरत पैदा करने वाले भाषण दिए हैं। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने भी इस मामले में अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई। लिहाजा दोनों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए। भाजपा ने साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की अगुवाई वाली सपा को सत्ता से बेदखल कर दिया था। उसके बाद साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा अपनी सत्ता बरकरार रखने में कामयाब रही थी। प्रदेश में अगला विधानसभा चुनाव वर्ष 2027 में होना है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *