मुंबई

पोर्न फिल्मों के मामले में शिल्पा शेट्टी के पति की बढ़ीं, ईडी ने कई ठिकानों पर मारे छापे, पढ़ें कहां से क्या मिला?

Share now

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अश्लील (पॉर्नोग्राफी) और वयस्क फिल्मों के कथित वितरण से जुड़े धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति एवं कारोबारी राज कुंद्रा तथा कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर शुक्रवार को छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि मुंबई और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में करीब 15 स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं उनमें 49 वर्षीय कुंद्रा और कुछ अन्य व्यक्तियों के आवास एवं कार्यालय शामिल हैं। ऐसा माना जा रहा है कि एजेंसी इनमें से एक परिसर में कुंद्रा से पूछताछ कर रही है। धनशोधन का यह मई, 2022 का मामला कुंद्रा और अन्य के खिलाफ दायर मुंबई पुलिस की कम से कम दो प्राथमिकी और आरोप पत्र से जुड़ा है। इस मामले में कुंद्रा और कुछ अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी। कुंद्रा के खिलाफ यह धनशोधन का दूसरा मामला है। निदेशालय ने इस साल की शुरुआत में क्रिप्टो करेंसी मामले में कुंद्रा और शेट्टी की 98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी लेकिन दंपति को ईडी के इस कुर्की आदेश के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय से राहत मिल गई थी। व्यवसायी ने 2021 में मुंबई की एक स्थानीय अदालत में कहा था कि अभियोजन पक्ष (मुंबई पुलिस) के पास ऐसा कोई सबूत नहीं है जो कथित रूप से पॉर्न फिल्म गिरोह में इस्तेमाल की गई ऐप ‘हॉटशॉट्स’ को कानून के तहत अपराध से जोड़ सके। जांच एजेंसी के अनुसार, ‘हॉटशॉट्स’ ऐप का इस्तेमाल आरोपी व्यक्तियों द्वारा अश्लील सामग्री ‘अपलोड’ करने के लिए किया जा रहा था। कुंद्रा ने दावा किया था कि कथित संदिग्ध पॉर्न सामग्री बनाने में उनके ‘‘सक्रिय रूप से” शामिल होने का कोई सबूत नहीं है। उन्होंने दावा किया था कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है, उनका नाम प्राथमिकी में भी नहीं है और मामले में प्रतिवादी (पुलिस) द्वारा उन्हें घसीटा गया है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *