यूपी

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बढ़ाया डॉ. अनीस बेग का मान, की तारीफ, राज्यपाल के रिश्तेदारों ने बताई डॉ. बेग के समर्पण और सेवा की दास्तान, आप भी जानिये

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
केरल के राज्यपाल डॉ. आरिफ मोहम्मद खान विगत 10 दिसम्बर को अपने रिश्तेदारों से मिलने बरेली आए थे। वह सिर्फ एक रात ही बरेली के सर्किट हाउस में रुके थे और रात का भोजन उन्होंने अपने रिश्तेदार असद रसीद खान के घर पर ही किया था। राज्यपाल के रिश्तेदारों के अलावा उस डिनर कार्यक्रम में सिर्फ डॉ. अनीस बेग और उनकी पत्नी डॉ. फहमी खान ही आमंत्रित थे।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सैटेलाइट के पास स्थित मैक्स लाइफ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड फहमी आईवीएफ सेंटर के डायरेक्टर और जाने-माने बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनीस बेग के साथ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की यह मुलाकात पूरी तरह गैर राजनीतिक थी। हालांकि, इस दौरान हिन्दुस्तान के राजनीतिक हालातों पर गुफ्तगू जरूर हुई। इस मुलाकात के पीछे की मुख्य वजह डॉक्टर अनीस बेग की सेवा और समर्पण रही। इस मुलाकात के लिए डॉक्टर अनीस बेग को उनके एक मरीज असद रसीद खां ने विशेष तौर पर आमंत्रित किया था।

इसकी वजह पूछने पर असद रसीद खां बताते हैं, ‘विगत चार अगस्त को मैं अपने छोटे भाई आदिल रसीद खान और परिवार के अन्य लोगों के साथ जा रहा था। बहेड़ी के पास हमारा एक भीषण एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में मेरे छोटे भाई आदिल का निधन हो गया और मुझे एवं मेरे परिवार के सदस्यों को काफी गंभीर चोट आई। इसके बाद मैं लगभग दो माह तक अस्पताल में भर्ती रहा। मेरी नवासी के सिर पर काफी गंभीर चोटें आईं जिस कारण उसे भी डॉक्टर अनीस बेग के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उसका इलाज अब भी चल रहा है। डॉक्टर अनीस बेग से हमारी पहले कभी मुलाकात नहीं हुई थी और न ही वो हमें जानते थे लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के बाद से लेकर आज तक जिस तरह से डॉ. अनीस बेग ने हमारी मदद और सहयोग किया है, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है। हमें अगर रात को दो बजे भी उनकी जरूरत पड़ी तो डॉ. बेग हमारे लिए सदैव उपलब्ध रहे।’


केरल के राज्यपाल के आगमन और डॉ. अनीस बेग के साथ उनकी मुलाकात के बारे में पूछने पर असद रसीद खान ने बताया, ‘मेरे पिता और केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के पिता एक दौर में बेहद करीबी दोस्त हुआ करते थे। फिर वक्त के साथ ये दोस्ती रिश्तेदारी में तब्दील हो गई। इसी रिश्तेदारी के नाते राज्यपाल मेरे छोटे भाई के निधन पर संवेदना व्यक्त करने आए थे। उन्होंने रात्रि भोज हमारे कांकरटोला स्थित निवास पर किया। इस दौरान हमारे परिवार के लोग ही मौजूद थे। डॉक्टर अनीस बेग वैसे तो हमारे पारिवारिक सदस्य नहीं हैं और हमारा उनसे रिश्ता एक मरीज और डॉक्टर का ही है लेकिन उन्होंने हमारा जिस तरह सहयोग किया है वह इस रिश्ते से कहीं बढ़कर है, इसके लिए हम उनके बहुत आभारी हैं। चूंकि डॉक्टर अनीस बेग ने हमारी बेहद मदद की थी और हर कदम पर सहयोग किया था इसलिए उनका आभार जताने के लिए हमने डॉक्टर अनीस बेग और उनकी पत्नी डॉक्टर फहमी खान को विशेष रूप से केरल के राज्यपाल के साथ डिनर के लिए अपने आवास पर आमंत्रित किया था। लगभग दो-तीन घंटे तक डॉक्टर अनीस बेग हमारे साथ रहे थे और डिनर किया।’


बताया जाता है कि इस दौरान केरल के राज्यपाल ने भी अनीस बेग के सेवा भाव और मरीजों के प्रति समर्पण की सराहना भी की।
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ इन यादगार पलों को डॉ. अनीस बेग ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से अपने दोस्तों और फॉलोअर्स के साथ शेयर भी किया है। अनीस बेग ने इसके कैप्शन में लिखा है, ‘केरल के गवर्नर जनाब आरिफ़ मोहम्मद ख़ान साहब के साथ मुलाक़ात हुई और हिंदुस्तान के ताज़ा हालात पर गुफ़्तगू हुई।’ इस मुलाकात के लिए अनीस बेग ने महक मिर्जा, असद रसीद खान और ख़ुसरो मिर्ज़ा का शुक्रिया भी अदा किया है।
बता दें कि डॉक्टर अनीस बेग की सेवा और समर्पण के ऐसे कई किस्से पहले भी सामने आ चुके हैं। ऐसा ही एक मामला कुछ माह पहले भी सामने आया था जब एक हादसे में घायल गरीब महिला का लगभग सवा लाख रुपए से भी अधिक का बिल डॉक्टर अनीस बेग ने भाजपा के महानगर सह कार्यालय मंत्री और पूर्व पार्षद अजय चौहान की मौजूदगी में माफ किया था।
बहरहाल, अनीस बेग जिस तरह से इंसानियत की मिसाल पेश कर लोगों के दिलों को जीतने का काम कर रहे हैं, वह बेहद सराहनीय है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *