यूपी

दिलों को ठंडक दे रहा ‘मोहब्बत का शरबत’, कैंट विधानसभा क्षेत्र में डॉ. अनीस बेग ने शुरू किया दस दिवसीय अनोखा आयोजन, शरबत के जरिये जन-जन पहुंचा रहे अखिलेश का संदेश, जानिये क्याें औरों से अलग है ‘मोहब्बत का शरबत’?

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

गर्मी के मौसम में बरेली के कैंट विधानसभा क्षेत्र में एक अनोखा आयोजन देखा गया, जब समाजवादी पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और कैंट विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकच के प्रबल दावेदार डॉ. अनीस बेग और केजीएन मेडिकल एसोसिएशन ने मिलकर ‘मोहब्बत का शरबत’ वितरण का आयोजन किया। इस आयोजन में हर राहगीर को शरबत पिलाया गया। साथ ही समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का आपसी प्रेस और भाईचारे का संदेश भी दिया गया।

डॉ. अनीस बेग ने इस आयोजन के माध्यम से मोहब्बत का संदेश दिया कि हम सब हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब एक हैं और सभी को मिलजुल कर प्यार मोहब्बत के साथ रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक दूसरे के काम आना और समाज के लिए कुछ करना हमारा फर्ज है।


इस मौके पर डॉ. शाहवेज, डॉ. आसिफ, डॉ. चांद मोहम्मद, डॉ. अंसार अंसारी, डॉ. शाहिद नियाज़ी, डॉ. जी एम राजा, डॉ. नायब अली अंसारी, डॉ. अख्तर अंसारी, डॉ. मोहम्मद आलम, डॉ. ए आर अंसारी आदि लोगों का सहयोग रहा। इन सभी ने मिलकर इस दस दिवसीय आयोजन की शुरुआत को सफल बनाया।
डॉ. अनीस बेग ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को गर्मी से राहत दिलाना है, साथ ही साथ मोहब्बत और भाईचारे का संदेश देना है। उन्होंने कहा कि आज के समय में हमें एक दूसरे के साथ मिलजुल कर रहने की जरूरत है, ताकि हम एक मजबूत और समृद्ध समाज का निर्माण कर सकें।


इस आयोजन ने समाज के लिए एक अनोखा उदाहरण पेश किया है, जहां लोगों ने एक-दूसरे के साथ मिलजुल कर काम किया और समाज के लिए कुछ करने का प्रयास किया। यह आयोजन हमें यह याद दिलाता है कि हम सब एक हैं और हमें एक दूसरे के साथ मिलजुल कर रहने की जरूरत है।
गर्मी के मौसम में इस आयोजन ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है।
डॉ. अनीस बेग ने कहा कि यह आयोजन दस दिनों तक चलेगा। हमने पुराना शहर और सैटेलाइट बस अड्डे के पास पिछले दो दिनों में शरबत वितरण किया है। अगले आठ दिनों तक हम सभी को इस शरबत वितरण के माध्यम से मोहब्बत का पैगाम देंगे।


मोहब्बत का शरबत वितरण का आयोजन एक अनोखा और सराहनीय प्रयास है जिसकी हर जगह सराहना हो रही है। इस आयोजन ने समाज के लिए एक अनोखा उदाहरण पेश किया है और लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। डॉक्टर अनीस बेग पहले भी इस तरह के आयोजन करके रहे हैं। समाजसेवा की दिशा में वह हमेशा से ही सक्रिय रहे हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *