यूपी

पूरे शहर में चलाएंगे अभियान, बटलर प्लाजा, कार मार्केट सहित सभी जगहों से हटाएंगे अतिक्रमण: नगर आयुक्त संजीव मौर्य

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

बरेली शहर में अतिक्रमण करने वालों के दिन अब लदने वाले हैं। नगर निगम कमिश्नर संजीव कुमार मौर्य ने स्पष्ट कहा है कि इस बार अतिक्रमण हटाने का अभियान केवल औपचारिकता नहीं बल्कि व्यापक और सख्त कार्रवाई के रूप में चलेगा। उन्होंने इंडिया टाइम 24 से बातचीत में कहा कि बरेली शहर में जहां-जहां अतिक्रमण होगा, वहां कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह बटलर प्लाजा, कार मार्केट, हिंद टॉकीज रोड, सिविल लाइंस हो या किसी और क्षेत्र में।

नगर आयुक्त ने कहा कि शहर की सड़कों और फुटपाथों पर कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा—

बरेली की खूबसूरती और यातायात व्यवस्था को किसी भी कीमत पर बाधित नहीं होने दिया जाएगा। हम पूरे शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाएंगे और जहां जरूरत होगी, वहां ट्रैफिक पुलिस का सहयोग भी लिया जाएगा।”
यह सख्ती तब आई जब हाल ही में हिंद टॉकीज के पीछे मोटर मार्केट में नगर निगम के अतिक्रमण अभियान के दौरान विवाद की स्थिति बन गई थी। निगम अधिकारियों ने छोटे व्यापारियों का सामान जब्त कर लिया था। इस पर नगर निगम पार्षद राजेश अग्रवाल ने नाराजगी जताई और नगर आयुक्त से मिलकर विरोध दर्ज कराया।
राजेश अग्रवाल ने आरोप लगाया था कि अतिक्रमण प्रभारी राजवीर सिंह और उनके सहयोगी सच्चिदानंद ने दुकानदारों से अभद्रता की और बिना वजह उनका माल जब्त किया। उन्होंने यह भी कहा था कि नगर निगम के कुछ कर्मचारी बटलर प्लाजा और कार मार्केट जैसे क्षेत्रों में अतिक्रमणकारियों से अवैध वसूली करते हैं, इसलिए वहां कार्रवाई नहीं की जाती।
राजेश अग्रवाल ने नगर आयुक्त से मांग की थी कि यदि निगम को वास्तव में शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना है तो उसे समान रूप से पूरे शहर में अभियान चलाना होगा।
राजेश अग्रवाल की शिकायत के बाद नगर आयुक्त ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और कहा कि नगर निगम अब पक्षपात नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में समान रूप से कार्रवाई होगी ताकि जनता का विश्वास बहाल हो।

नगर आयुक्त के बयान के बाद अब शहर के बाजारों में चर्चा तेज है। कई दुकानदारों ने सड़क किनारे रखा सामान हटाना शुरू कर दिया है, जबकि कुछ व्यापारी संगठनों ने उम्मीद जताई है कि इस बार अभियान निष्पक्ष और परिणामकारी साबित होगा।

बरेली शहर में अतिक्रमण लंबे समय से बड़ी समस्या बना हुआ है। सड़कों, फुटपाथों और बाजारों में अवैध कब्जों ने यातायात को प्रभावित किया है। नगर आयुक्त संजीव मौर्य के इस नए ऐलान से लोगों में उम्मीद जगी है कि इस बार कार्रवाई सचमुच धरातल पर दिखेगी।

फिलहाल इतना तय है कि राजेश अग्रवाल की मुखरता और नगर आयुक्त संजीव मौर्य की सख्ती ने बरेली में अतिक्रमण के खिलाफ एक नई बहस छेड़ दी है। अब देखना यह होगा कि जब अभियान शुरू होगा तो क्या बरेली वाकई अतिक्रमण मुक्त बन पाएगा या यह कोशिश भी पहले की तरह कागजों तक सीमित रह जाएगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *