रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
धनबाद-बरकाकना रेलखंड अंतगर्त बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन के समीप बिरसा नगर कॉलोनी निवासी तपन बर्णवाल की
35 वर्षीय पत्नी संगीता देवी की मौत पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। घटना सोमवार की सुबह लगभग सात बजे की है। घटना उस वक्त घटी जब यह महिला शौच करने रेलवे गेट समीप पटरी पार कर रही थी कि अचानक ट्रेन की चपेट में आ गई । रेलवे ट्रैक पोल संख्या 42/4 और 42/5 के बीच की घटना घटी है । रेलवे ट्रैक पर महिला कटने की सुचना मिलने पर आसपास के लोग उसे देखने के लिए काफी भीड़ जुट गयी। इस मामले में बिरसा नगर निवासी तपन प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि उसकी 35 वर्षीय पत्नी संगीता देवी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी जिसका इलाज रांची के रिनपाब अस्पताल से चल रहा था। उसके दो बच्चे भी है। मृतक के पति तपन प्रसाद वर्णवाल बिस्कुट का फेरी करता है। इसकी सुचना मिलने के बाद महिला का शव को गोमिया जीआरपी टीम के द्वारा शिनाख्त कर यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया।

ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत




