यूपी

कैसरगंज से बृज भूषण शरण सिंह की हैट्रिक,  कार्यकर्ताओं में उत्साह

Share now

अमित पाठक, बहराइच

लोकसभा कैसरगंज से पुनः एक बार सांसद बृज भूषण शरण सिंह दो लाख इकसठ हज़ार छः सौ एक मतों से विजयी हुए | बिशेश्वर गंज के मंडल महामंत्री राजकुमार शुक्ल ने बताया कि उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट 2014 में BJP के बृजभूषण शरण सिंह ने 3,81,500 वोट लेकर जीत दर्ज की थी.

दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के उम्‍मीदवार विनोद कुमार 3,03,282 वोट पाकर पीछे रह गए. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के अंदर आने वाला तहसील कैसरगंज एक लोकसभा सीट है, जिसके अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा सीटें पयागपुर, कैसरगंज, कर्नलगंज, तरबगंज और कटरा बाजार हैं.

इस सीट के इतिहास की बात की जाए, तो 1957 में हुए लोकसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के पहले सांसद भगवानदीन मिश्रा निर्वाचित हुए. 1962 में स्वतंत्र पार्टी की बसंत कुमारी और 1967-1971 में भारतीय जनसंघ की शकुंतला नायर ने जीत हासिल की. 1977 में जनता पार्टी के रुद्रसेन चौधरी विजयी हुए, जिन्होंने जनसंघ को पछाड़ा.

फिर 1980-1984 में कांग्रेस के राणा वीर सिंह चुने गए. 1989 में रुद्रसेन चौधरी एक बार फिर भाजपा की तरफ से सांसद चुने गए. सन् 1996 से 2004 तक लगातार चार बार सपा के बेनी प्रसाद वर्मा ने जीत दर्ज की.
सन् 2009 में भी बृज भूषण शरण सिंह सपा से सांसद थे. 2014 में यही BJP के उम्मीदवार थे. UP के प्रसिद्ध नेताओं में शुमार किए जाने वाले बृजभूषण शरण सिंह क्षेत्रवासियों के लिए जुझारू कर्णधार है,
इस अवसर पर बड़ी जीत दर्ज करने हेतु जनता उत्साहित है और क्षेत्र में हर्सोल्लास है |

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *