बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना
ऊपरघाट के विभिन्न स्कूलों में मंगलवार को डीवीसी सीएसआर ने फलदार पौधे लगाए। सीएसआर प्रबंधक अशोक कुमार तिवारी व वन सुरक्षा समिति के संयोजक खिरोधर महतो ने बताया कि कंजकिरो, पिलपिलो व पिपराडीह के मवि व हाईस्कूल में फलदार आम, कटहल व जामुन के पेड लगाया गया। इस मौके पर प्रकाश कुमार रंजन, प्रेम नारायणण प्रेमी, सुश्री लक्ष्मी, कुमार धर्मवीर, श्यामसुन्दर महतो, बाबूलाल महतो, मनोज अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित थे।

डीवीसी सीएसआर ने कई विद्यालयों में किया पौधरोपण




