बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना
नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित कंजकिरो पंचायत के आदिवासी बहुल गांव अंधुवा में बारिश से डीवीसी सीएसआर से निर्मित कुंआ देखते देखते ही पुरी तरह से धंस गया।उस समय गांव की कई महिलाएं पानी लाने गई थी। जिसमें दो महिला किसी तरह से भागकर जान बचाई। कुंआ धंसने से अब ग्रामीणों को गोदों नाला से पियासी बुझाना पड़ेगा। ग्रामीण बुधन मांझी ने बताया कि गांव में एक ही कुंआ डीवीसी सीएसआर से दस वर्ष पूर्व बना था । जिससे ग्रामीण पानी पीते थे खेती किसानी करने के लिए पटवन भी किया जाता था। कुंआ धंसने की जानकारी गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, जिप सदस्य टिकैत कुमार महतो, मुखिया योगेंद्र कुमार रंजन, डीवीसी सीएसआर प्रबंधक अशोक कुमार तिवारी और प्रखंड के अधिकारियों को दिया गया है।

बारिश से कुंआ धंसा,बाल-बाल बचीं कई महिलाएं




