बोकारो थर्मल। डीवीसी बोकारो ताप विधुत केंद्र के ए प्लांट से बिजली उत्पादन सुचारू रूप से शुरू हो गयी है। 13 अक्टूबर की रात ए प्लांट के इयर फ्री हीटर जोन में अधिक दबाव बढ़ने के कारण इंसुलेशन मोटर में आग लग गयी, जिसके कारण प्लांट को बंद करना पड़ा। इंसुलेशन मोटर की मरम्मत के बाद प्लांट से 434 मेगावाट बिजली की उत्पादन की जा रही है। बी प्लांट के तीन नंबर यूनिट को प्रबंधन ने लाइटप नही किया है। जिसके कारण यूनिट से बिजली उत्पादन बंद है। इधर, डीवीसी के चंद्रपुरा प्लांट से 241, दुर्गापुर अंडाल से 482, कोडरमा के दो यूनिट 366 व 365, मीजिया के पांच यूनिट से 186, 197, 180, 186 व 373, तथा रघुनाथपुर प्लांट के एक यूनिट से 403 मेगावाट बिजली की उत्पादन की जा रही है। हाइडल प्लांटों उत्पादन बंद है।

डीवीसी के ए प्लांट से बिजली उत्पादन शुरू




