झारखण्ड

केंद्र सरकार बेलगाम, महंगाई छू रहीं आसमां : शाहजहां

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना 
केन्द्र की मोदी सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कल 16 अक्टूबर को पूरे देश मे मांंग दिवस मनाया जाना है। उसी संंदर्भ
मेंं मंगलवार को बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन मेंं एक नुक्कड सभा की गई। सभा को मो. शाहजहांं ने कहा बेलगाम हो गई है केन्द्र सरकार । श्रम कानूनों मे संशोधन कर मजदूरोंं का हक मारा जा रहा है । किसानोंं का हक मारा जा रहा है । इस सरकार मे महिलाओंं पर अत्याचार बढ़ा है। भगीरथ शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार मेंं निजीकरण बढ़ा है सीसीएल, बैंक, रेल, जैसे संस्थानों को तेजी से निजीकरण किया जा रहा है । महिलाओंं पर हमले हो रहे है। महंगाई तेजी से बढ़ रही है। ब्रज किशोर सिंह ने कहा कि इस मोदी सरकार मेंं देश की जनता पर चौतरफा हमले हो रहे है जिसके खिलाफ राष्ट्रब्यापी आन्दोलन के तहत पूरे देश मेंं जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना के माध्यम से मांंग दिवस मनाया जाएगा । इसी के तहत यह सभा हो रही है। सभा को अख्तर अंसारी, मनोज पासवान, श्याम बिहारी सिंह दिनकर ने भी सम्बोधित किया। जबकि राजकिशोर प्रसाद सिंह, निजाम अंसारी , सत्यजीत राय, ओमप्रकाश चौधरी , शिवकुमार पासवान , नवीन कुमार पाठक, अलीमुद्दीन, सुभाष कुमार , मो इरशाद सहित कई लोग उपस्थित थे ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *