झारखण्ड

बीटीपीएस के डिग्री कॉलेज मेंं वीवीपैट की दी गयी जानकारी

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंंजाना  
बेरमो विधानसभा क्षेत्र के बोकारो थर्मल स्थित डिग्री कॉलेज में मंगलवार को बेरमो ब्लॉक से वीवीपैट मास्टर ट्रेनरोंं ने बूथ पर वीवीपैट की जानकारी दी और कहा कि आज भी बहुत से मतदाता है जो वीवीपैट संबंधित सवाल उठाते हैं। इसलिए आप लोगोंं को वीवीपैट की जानकारी होनी चाहिये। खासकर महिला मतदाता के लिए यह जागरूकता जरूरी हैं। ट्रेनरोंं ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण हेतु सभी अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंं ।

? देखें पूरा इंटरव्यू वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरेंदर सेठी का
? जितेंद्र अग्रवाल और सुभाष चंद्र दीक्षित जैसे साफ छवि वाले नेताओं को टिकट देने की उठाई मांग
? आप विधायक पवन शर्मा और भाजपा पार्षद गरिमा गुप्ता को घेरा
? कांग्रेस के हाथ से आदर्श नगर विधानसभा सीट निकलने के बताए कारण

महिला मतदाताओं को जागरूक कर उन्हें आनेवाले विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग के लिए प्रेरित करने हेतु बेरमो विधानसभा में जन जागरुकता के साथ वीवीपैट की जानकारी दी गई। उन्हें कहा गया कि हर एक वोट कीमती होता है तथा यह हर एक भारतीय व्यस्क की जिम्मेदारी है कि राष्ट्र के निर्माण हेतु वह अपने मताधिकार का प्रयोग करे। मतदान लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था में सर्वोपरि कार्य है। इह मौके पर बोकारो थर्मल डिग्री कॉलेज के प्राचार्य जीपी सिंह, मास्टर ट्रेनर अमित कुमार सिंह, राजेश कुमार, बीएलओ सुपरवाइजर संजय सिंह, उपमुखिया संटू सुजय, बीएलओ सुषमा कुमारी,अमिता कुमारी, बीना देवी के साथ दर्जनों महिला एवं पुरूष मतदाता उपस्थित हुए।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *