त्राहिमाम-त्राहिमाम मचा हुआ है,
केवल वही बचा हुआ है,
जो घर में रहता है,
लाकडाउन को सख्ती से लेता है।
मास्क और साबुन का रोज इस्तेमाल करता है।
इस खतरनाक वायरस से हमें घऱ में रहकर लड़ना है।
कोविड-19 से बिल्कुल नहीं डरना है, क्योंकि अब हमें नहीं इसे मरना है।
चिकित्सक, वैज्ञानिक और मीडिया का धन्यावाद भी करना है।
मिल तो बाद में भी सकते हैं अगर जान बच जाएगी।
बाहर निकल भी जाएंगे जब स्थिति ठीक हो जाएगी।
धरती को भी सांस लेने दो, नहीं तो और रुकावट हो जाएगी।
पर दोस्तों असली कोरोना फाईटर वह ही कहलाएगा, जो घऱ में रहकर कोरोना को भगाएगा।
-निष्ठा शर्मा





