सोहना, संजय राघव
रविवार को जमीन विवाद को लेकर गांव नुनेरा के समीप हुए झगड़े में पुलिस ने पूर्व सरपंच व उसके 100 साथियों के खिलाफ लूटपाट व हत्या का प्रयास धारा (307) जैसी संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। महिला ने सरपंच पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरपंच उनकी जमीन पर जबरन रजिस्ट्री करने का दबाव बना रहा था ।जिसको लेकर उसने अपने साथियों के साथ उनके परिवार उन पर हमला किया। व उनकी करीब 7 गाड़ियों को तोड़ दिया व उसमें रखे सामान रखे सामान की लूटपाट की वहीं दूसरी तरफ सरपंच की शिकायत पर भी पुलिस ने महिला व उसके साथियों के तहत धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर दिया है। वहीं पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुला कर मौके का मुआना कराना शुरू कर मौके का मुहावरा कराना सुरु कर दिया है हालांकि इस मामले में अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
एससचओ सुरेश कुमार के अनुसार दिल्ली के राजेंद्र नगर निवासी साक्षी बहल ने गांव नुनेरा के समीप करीब 10 एकड़ जमीन ले रखी है। जिस पर काफी समय से गांव नुनेरा का पूर्व सरपंच इम्तियाज खेती-बाड़ी कर रहा था ।इसी दौरान इम्तियाज ने उन्हें 2 एकड़ जमीन 48 लाख रुपए के हिसाब के हिसाब से लेने की बात कही व करीब 96 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से उन्हें पहुंचा दिया ।लेकिन जमीन के मालिक साक्षी बहल ने इस सोदे से इंकार कर दिया व उनका पैसा वापस आरटीजीएस कर दिया। करीब 7 दिन पहले महिला ने पूर्व सरपंच को जमीन छोड़ने की बात कही व कहा कि वहां पर वेयर हाउस बनाएंगे जिसको लेकर रविवार के दिन जब महिला अपने परिवार के साथियों के साथ फार्म हाउस पर पहुंचे तो तो सरपंच ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ उन पर हमला बोल दिया ।उनकी करीब 7 7 गाड़ियों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया ।महिला ने आरोप लगाया कि सरपंच के साथ आए उसके साथ ही गाड़ियों से कीमती सामान लूट कर ले गए। वहीं दूसरी तरफ सरपंच का कहना है कि उसने पार्टी को पैसा दे दिया लेकिन वह रजिस्ट्री नहीं कर रही जिसको लेकर वह बाउंसरो को लेकर जमीन पर आई ।जिसको लेकर विवाद बढ़ा ।पुलिस ने इस मामले में पूर्व सरपंच इम्तियाज उसके अन्य साथियों के खिलाफ साथियों के खिलाफ लूटपाट में जान से मारने धारा (307 )के तहत मामला दर्ज कर दिया ।वही महिला व उसके साथियों के खिलाफ पूर्व सरपंच के बयान पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है गया है ।इस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस इस मामले में इस मामले में फुटेज को भी खंगाल रही है.

जमीन के विवाद में पूर्व सरपंच सहित 100 के खिलाफ लूटपाट व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज




