एजाज अंसारी, मधुबनी
नौवीं का छात्र पिछले 3 दिनों से लापता है लेकिन पुलिस अब तक इसका कोई भी सुराग नहीं लगा पाई है| परिजनों ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत देकर FIR दर्ज करवाई है और पुलिस से जल्द से जल्द लापता छात्र का पता लगाने की अपील की है|
लापता छात्र के भाई ने बताया कि मेरा भाई मो फैज़ान अंसारी वर्ग 9 ब का छात्र है. पिता मो मंसूर अंसारी माता नज़मा खातून ग्राम सोठगाव थाना हरलाखी जिला मधुबनी के रहने वाला है. 16,06,2018 दिन शानिवार से लापता है जो कि मेरे परिवार वाले काफी चिंतित है कही ऐसा न हो कि मेरे भाई के साथ कोई अनहोनी न हो जाये. अगर किसी को भी इस बारे में कोई भी सूचना मिले तो वह मोबाइल नंबर 8789377094, 7050898380 पर संपर्क कर इसकी सूचना अवश्य दें|

तीन दिन से लापता है नौवीं का छात्र, पुलिस को नहीं मिला सुराग




