फिरोजपुर। फिरोजपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोनू लूथरा की अगुवाई में विभागीय टीम ने बुधवार को फिरोजपुर -लुधियाना -जालंधर पठानकोट -जम्मू तवी सेक्शनों के बीच गाड़ी संख्या 14614, 15656, 74924, 12949 आदि की चेकिंग की। इस दौरान अवैध वेंडर और वे टिकट यात्रियों के साथ रेल कर्मचारियों को भी बिना टिकट पकड़ कर उनसे जुर्माना वसूला गया।
रेलवे के पीआरआई विक्रांत ने बताया कि कुछ रेलयात्री बिना पास के यात्रा कर रहे थे। उनके पास रेलवे का उचित पास नहीं होने के कारण उनसे जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा एमएसटी यात्रियों को भी विशेष तौर पर चेक किया गया। जिन यात्रियों के पास एमएसटी टिकट नहीं था उनसे भी जुर्माना वसूला गया। सीनियर डीसीएम मोनू लूथरा ने पठानकोट कैंट बुकिंग कार्यालय का औचक निरीक्षण किया लेकिन वहां कोई गड़बड़ी नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने जालंधर सिटी विवाह कैंट रेलवे स्टेशन पर कैटरिंग स्थलों का निरीक्षण किया। मोनू लूथरा ने सीएमआई प्रदीप कुमार वीरेंद्र सुशील कुमार और दो टीटीई की टीम के साथ जालंधर में ट्रेन नंबर 19225 से 8 अवैध वेंडर को खाद्य सामग्री बेचते हुए पकड़कर उनसे ₹27000 जुर्माना वसूला। वहीं इसी स्टेशन पर गंदगी फैलाते हुए 8 यात्रियों को पकड़कर उनसे ₹24000 जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा पठानकोट कैंट में चार वेंडरों से ₹24000 जुर्माना वसूला गया साथ ही इनका सामान भी जप्त करके नष्ट कर दिया गया। कुल 35 मामले पकड़े गए और ₹14000 जुर्माना वसूला गया।
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
संजय राघव, सोहना स्कूल ऑफ़ हयूमैनिटिज़ एंड सोशल साइंस, जी डी गोयनका यूनिवर्सिटी के तत्वाधान विभिन्न सामाजिक एवं मानसिक उद्देश्यों पर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गयाl पहली कार्यशाला टीव्ही सर्फिंग एंड जेंडर जस्टिस इन इंडिया द्वितीय कार्यशाला क्रिएटिव डांस मोमेंट थेरेपी पर आधारित थी ! Facebook Comments
कंगना रनौत (Kangana Ranaut), स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. दरअसल, कंगना रनौत ने टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को ‘बी ग्रेड एक्ट्रेस’ और चापलूस बताया. साथ ही कंगना रनौत ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा कि तापसी पन्नू, […]
राजेंद्र भंडारी, टनकपुर नगर पालिका परिषद् टनकपुर द्वारा आज दिनांक10.09.2018 को नगर छेत्र टनकपुरमेंउपजिलाधिकारी श्री अनिल सिंह गर्ब्याल के नेतृत्व में पॉलीथीन पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगाये जाने हेतु छापेमारी की गयी, जिस दौरान निम्न लोंगो से लगभग 12 किलोग्राम की पॉलिथीन/थर्माकॉल/प्लास्टिक जब्त की गयी, और रु0 40,000 का जुर्माना किया गया। जो निम्न […]