शिलांग। मेघालय में बहुमत न मिलने के बावजूद एनडीए सरकार बनाने जा रही है। यहां नेशनलिस्ट पीपुल्स पार्टी के नेता कोनराड संगमा मुख्यमंत्री होंगे और वह 6 मार्च को शपथ ग्रहण करेंगे। एनडीए की सरकार बनाने के दावे पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है कांग्रेस का कहना है कि यहां सबसे ज्यादा सीटें उसे मिली थी इसलिए दावा पेश करने का पहला अधिकार उसका है।
बता दें कि मेघालय में किसी को भी स्पष्ट रूप से बहुमत नहीं मिला था यहां पर कांग्रेस को 21 सीटें एनपीपी को 19 सीटें बीजेपी को दो सीटें और बाकी को अन्य सीटें मिली थीं। लेकिन जोड़-तोड़ में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन आगे निकला और उसने कुछ अन्य उम्मीदवारों का भी समर्थन हासिल कर लिया जिसके चलते अब सरकार बनाने जा रही है। 19 सीटें जीतने वाली नेशनलिस्ट पीपल्स पार्टी के नेता कोनराड संगमा को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा वह 6 मार्च को शपथ ग्रहण करेंगे।
Facebook Comments