लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने आखिरकार समाजवादी पार्टी को समर्थन देने के मामले में चुप्पी तोड़ दी है। मायावती ने उन अटकलों पर विराम लगा दिया है जिन ने यह कहा जा रहा था कि आगामी लोकसभा चुनाव में मायावती की बहुजन समाज पार्टी वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करेंगी।
मायावती ने कहा कि सिर्फ गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए ही उनकी पार्टी ने समाजवादी पार्टी को समर्थन दिया है। वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करना है या नहीं इस संबंध में फिलहाल कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह समर्थन सिर्फ बीजेपी को हराने के लिए लिया गया है अगर 2019 के लिए गठबंधन किया जाएगा तो इस संबंध में आगे बता दिया जाएगा।
सिर्फ उपचुनाव में बीजेपी को हराने के लिए सपा को समर्थन दिया : मायावती



