मानसा। पंजाब के मानसा जिले के गांव नंगल कला की मौजूदा सरपंच दर्जनों ग्रामीणों के परिवारों के साथ शिरोमणि अकाली दल का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गई।
सरपंच जसवीर कौर समेत गांव के दर्जनों परिवारों ने आज सरदूलगढ़ के पूर्व विधायक अजीतइन्दर सिंह मोफर और जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान बिक्रम मोफर की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थाम लिया.
शिअद को अलविदा कहने वाले परिवारों का पूर्व विधायक अजीतइन्दर सिंह मोफर और जिला कांग्रेस प्रधान बिक्रम सिंह मोफर ने सिरोपे पहनाकर स्वागत किया.
मोफर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए परिवारों को पार्टी में बनता मान सम्मान दिया जायेगा। सरपंच जसवीर कौर, केवल सिंह, मास्टर गुरदेव सिंह, नाजर सिंह भलेरिया, सुखविन्दर सिंह पूर्व पंच, बिक्कर सिंह भलेरिया, जगतार सिंह भलेरिया, करतार सिंह चेयरमैन शहीद कमलदीप क्लब, बंत सिंह नंबरदार, गुरप्रीत सिंह प्रधान,गुरदेव सिंह मिस्त्री है। इस अवसर पर
सन्दीप सिंह पीए,गुरतेज सिंह पूर्व सरपंच घरागणा,ब्लाक प्रधान बलवंत सिंह कोरवाला और गांव निवासी बड़ी संख्या मौजूद थे।

नंगल कला की सरपंच साथियों सहित कांग्रेस में शामिल
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
Name - neearj Kumar Sisaudiya
Sbi a/c number (एसबीआई एकाउंट नंबर) : 30735286162
Branch - Tanakpur Uttarakhand
Ifsc code (आईएफएससी कोड) -SBIN0001872