कसमार व बोकारो थर्मल पुलिस के संयूक्त अभियान में वारंटी मो. सहीद अंसारी को फेज-दो पहाडी से खदेड़ कर पकड़ लिया। गिरफ्तार सहीद सीसीएल के फेज-दो परियोजना में कार्यरत है तथा उसके खिलाफ कसमार थाना में कांड संख्या 74/2017 के आलोक में न्यायालय के द्वारा गैर जमानती वारंट निर्गत है। बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी के सहयोग से कसमार थाना के अवरनिरीक्षक कृष्णनंद पाठक ने सीसीएल फेज-दो में आरोपी को जब पुलिस उसके आवास गयी, तो पुलिस को देखकर आरोपी जंगल में भागने लगा। पुलिस ने उसे जंगल से खदेड कर पकड़ा। इस दौरान पुलिस को काफी मक्कशत एवं परिजनों के विरोध का सामना करनी पड़ा । भाग रहे वारंटी को पकड़ने के दौरान एसआई कृष्णनंद पाठक के हाथ में हल्की चोट भी आ गई। पुलिस को देखते ही वारंटी सादिक अपने घर का खिड़की खोल कर फेज-दो पहाड़ में चढ़ गया, जहां से पकड़ने में पुलिस को काफी मक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने बताया कि जमीनी विवाद को ले दोनों ओर से मारपीट हुई थी जिसमें दोनो पक्षों के खिलाफ न्यायालय से वारंट निर्गत है। इस अभियान में एसआई सतारी वनरा, मनोज मंडल आदि जवान भी शामिल थे।
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
Share nowरामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम डीवीसी बोकारो ताप विद्युत केंद्र के नये ऐश पौंड दो-दो नक्सली संगठनों के निशाने पर हैं। कुछ अंतराल पर माओवादियों ने दो बार ऐश पौंड पर चढ़ाई की। 20 मार्च को नई नक्सली संगठन जेजेएमपी के नक्सलियों ने ऐश पौंड में फायरिंग कर पुलिस-प्रशासन को […]
Share nowबोकारो थर्मल, रामचंद्र कुमार अंजाना नावाडीह प्रखंड उपरघाट कंजकीरो पंचयात के पिपराडीह गांव में 15 महिला समूह का आजीविका महिला ग्राम संगठन का गठन किया गया जिसका कार्यालय का उद्घाटन आज गायत्री क्लब में आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जिला परिषद सदस्य सह आजसू केंद्रीय मुख्यालय सचिव टिकैत कुमार महतो उपस्थित हुए और […]
Share nowरामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल ऊपरघाट के पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र बरई पंचायत के असनाटांड़ में कथित रूप से परिजनों सहित ग्रामीणों की पिटाई से एक युवक की मौत होने जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना मिलते ही पेंक-नारायणपुर थाना के प्रभारी थाना प्रभारी निर्मल कुमार यादव दल-बल के साथ पहुंचे और […]