उत्तराखंड

अब भी सीवर के पानी से स्नान को मजबूर मां के भक्त, ईओ ने जल संस्थान के पाले में डाली गेंद

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर 

5 दिनों की छुट्टियां पड़ने के बाद जहां मां पूर्णागिरि के मेले में ट्रेन से आने वाले गरीब यात्रियों की संख्या बढ़ गई है वहीं यात्रियों की फजीहत भी बढ़ गई है. न तो रेलवे स्टेशन में यात्रियों की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं न ही पालिका द्वारा नदी में गंदे नाले के पानी को रोका गया है। आपको बताते चलें कि इस समस्या को लेकर india time 24 द्वारा जब एक पखवाड़े पूर्व पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी पांडे से बात की गई थी तो उन्होंने विश्वास दिलाया था कि अधिशासी अधिकारी के आने पर प्राथमिकता से इस समस्या का समाधान करेंगी लेकिन आज भी मां पूर्णागिरि के भक्त गंदे पानी में नहाने को मजबूर हैं. इस संबंध में पालिका के अधिशासी अधिकारी जयवीर राठी ने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि उन्होंने इसकी सूचना जल संस्थान को दे दी है और वही सीवर लाइन की व्यवस्था करेंगे. इस संबंध में बात करने के लिए जलसंस्थान के अवर अभियंता बीएस कुवारबी को अनेकों बार फोन किया गया. घंटी बजती रही पर फोन नहीं उठा. इस कारण उनका पक्ष नहींं लिया जा सका.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *