दिल्ली देश

सात अप्रैल से स्वर्ण शताब्दी में मिलेंगी ये नई सुविधाएं

Share now

फिरोजपुर : आधुनिक तीव्रगति वाले एलएचबी डिब्बों से युक्त एक नया रैक निर्मित कर अमृतसर स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस में लगाया जा रहा है । उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल द्वारा रेलगाड़ी संख्या 12029/12030 को स्वर्ण मानकों के अनुरूप अपग्रेड भी किया गया है । इस रेलगाड़ी के सभी 18 डिब्बों के भीतरी और बाहरी स्वरूप को अपग्रेड किया गया है ताकि रेलयात्री एक सुखद यात्रा का अनुभव ले सकें ।
अमृतसर स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस के अपग्रेड किए गए स्वर्ण डिब्बों की प्रमुख विशेषताएं ये हैं :-
विनाइल रैपिंग वाली बेहतर बाहरी साज सज्जा, दरवाजे, गैंग-वे और शौचलयों के भीतरी पैनलों को विनाइल रैपिंग से सुन्दर बनाया गया है, गंतव्य बोर्डों और कोच नम्बर प्लेटों पर विनाइल रैपिंग, स्थानीय संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करती फ्रेम की गई उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें/पेटिंगें, बेहतर स्टोरेज स्पेस के लिए पेंट्री एरिया में शैल्फ, सूचना के लिए शौचालय के दरवाजों पर डिस्प्ले व्यवस्था, शताब्दी रैकों के लगेज रैक पैनल पर एंटीस्क्रैच फिल्म, बेहतर प्रकाश व्यवस्था वाली एलईडी लाइटें, जीपीएस सुविधा से सुसज्जित यात्री उदघोषणा एवं सूचना प्रणाली, मधुर संगीत की व्यवस्था तथा उन्नत जन उदघोषणा प्रणाली, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक, विश्वेश चौबे ने बताया कि स्वर्ण शताब्दी परियोजना के अंतर्गत यात्री सुविधाओं के उन्नयन और उनके सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । दिल्ली मंडल के रेल प्रबंधक, आर.एन. सिंह ने बताया कि स्वर्ण डिब्बों वाली नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस दूसरा ऐसा रेल रैक है जिसे आज दिनांक 07.04.2018 से सेवा में लगाया जायेगा । इससे पहले काठगोदाम शताब्दी में ऐसा पहला गोल्ड स्टेण्डर्ड रैक लगाया गया था। शेष 11 शताब्दी और 5 राजधानी रेलगाड़ियों के उन्नयन का कार्य अगस्त 2018 तक पूरा हो जायेगा । उत्तर रेलवे ने सभी शताब्दी एवं राजधानी रेलगाड़ियों में सीसीटीवी और जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली लगाने की भी योजना बनाई है ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *