हरियाणा

बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ने किया डीएवी स्कूल का दौरा

Share now

शमशेर सैनी, पिहोवा

बाल संरक्षण आयोग हरियाणा के सदस्य परमजीत सिंह बड़ौला डी ए वी स्कूल की जांच करने पहुंचे। जांच के दौरान स्कूल में कई ऐसे कई पोस्टर लगे मिले , जो बच्चों पर दबाव बनाने के लिए लगाएं गये थे। बड़ौला ने इसे आपत्तिजनक बताते हुए उतरवा दिया और आगे से इस प्रकार के पोस्टर निकला लगाने की स्कूल प्रबंधन को नसीहत दी। गौरतलब है कि कुछ छात्रों के अभिभावकों ने बाल संरक्षण आयोग हरियाणा को पत्र लिखकर बताया था कि डी ए वी स्कूल में बच्चों पर मानसिक दबाव बनाया जा रहा है और मनमाने नियम लागू किए जा रहे हैं। जिस पर बाल संरक्षण आयोग के सदस्य परमजीत सिंह बड़ौला पिहोवा पहुंचे और स्कूल की जांच की। बड़ौला ने मीडिया को बताया कि स्कूल में आपत्तिजनक पोस्टरो को हटवाया गया है। स्कूल में बरती जा रही अनियमितताओं को लेकर एक कमेटी बनाई जाएगी, जो पूरे मामले की जांच करेगी। उन्होंने बताया कि वे इस मामले को लेकर डी सी कुरुक्षेत्र एस एस फुलिया से बात कर आवश्यक कदम उठाएंगे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *