जालंधर। डॉ बी आर अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी पंजाब और नगर निगम सेवादार मुलाजिम यूनियन जालंधर की ओर से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
इस मौके पर एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब ने सारी उम्र दलितों के उत्थान के लिए लड़ाई लड़ने में गुजार दी थी। भारतीय संविधान बाबासाहेब अंबेडकर की ही देन है। आज जरूरत है बाबा साहब के आदर्शों को अपनाकर उन पर चलने की। बाबासाहेब के बताए गए मार्ग पर चलकर ही हम एक अच्छे हिंदुस्तान का निर्माण कर सकते हैं।
इस मौके पर मौजूद लोगों ने बाबा साहब के आदर्शों को अपनाने और उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर रवि बाबा, पवन बाबा, गोपाल खोसला समेत बड़ी संख्या में संगठनों के सदस्य और पदाधिकारी भी मौजूद थे।