बिहार

बिहार के सांख्यिकी स्वयं सेवकों को पटना हाईकोर्ट की डबल बेंच कि सुनवाई पर पूर्ण विश्वास : प्रमोद कुमार 

Share now

चंदन मंडल, खगड़िया 
बिहार के सांख्यिकी स्वयं सेवकों को पटना हाईकोर्ट की डबल बेंच कि सुनवाई पर पूर्ण विश्वास की जानकारी देते हुए प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि 2012 -13 से लेकर बेरोजगारी और भुखमरी की मार झेल रहे बिहार के 10000 के लगभग सांख्यिकी स्वयं सेवकों को पटना हाईकोर्ट की डबल बेंच में जीत मिलने की भरोसा रह गया है ऐसा होना भी वाजिब में है क्योंकि जब महागठबंधन की सरकार थी तो भाजपा के प्रेम कुमार सुशील मोदी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते और मीडिया के सामने फोटो खिंचा खिंचा कर बोलते थे हमारी सरकार आएगी तो आप लोगों का वेतन मान कर देंगे परंतु सरकार में आते ही गिरगिट की तरह रंग बदल दिए.
सांख्यिकी स्वयं सेवकों की बहाली 2012 -2013 में पात्रता परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति की गई थी इनका काम पंचायत एवं प्रखंडों में आर्थिक गणना कृषि गणना पशु गणना जन्म प्रमाण पत्र विभिन्न विभिन्न प्रकार के गन्ना संबंधित कार्यों के लिए बहाली की गई थी lसांख्यिकी स्वयं सेवकों को जब विभिन्न विपक्षी पार्टियों के द्वारा दिए गए भरोसा पर पानी फिरता नजर आया तब बिहार के सभी मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयं सेवकों ने एकता का परिचय देते हुए प्रदेश अध्यक्ष हमीद राजा के संरक्षण में पटना हाईकोर्ट की डबल बेंच में न्यायिक प्रक्रिया में चले गए न्यायिक प्रक्रिया पूर्ण होने एवं जजमेंट को सुरक्षित रखे जाने पर प्रदेश अध्यक्ष हमीद राजा ने सांख्यिकी स्वयंसेवक संगठन के सभी भाइयों को एकता का परिचय देने का शुक्रगुजार हूं साथ ही साथ खगड़िया जिला मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ के जिला सचिव समंजय कुमार, कोषाध्यक्ष चंदन कुमार मंडल,अरुण बाबू ,मनीष कुमार, मुन्ना जी ,सोनू कुमार,अभिषेक कुमार, सुभाष कुमार साह,मनोरंजन कुमार, जवाहर कुमार, बिभास कुमार, राजु कुमार,अजून कुमार, मनोज कुमार, अनीष कुमार, धीरज कुमार, गजेन्द कुमार, मो.इजहार, निसान्त कुमार, अभिषेक कुमार पिन्टु,गोवर्धन कुमार, राजेश कुमार पासवान, राकेश कुमार,अर्जुन प्रसाद, रामबालक कुमार, रोहित कुमार, एवं विभिन्न मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयं सेवकों को संघ के स्वयंसेवकों को डबल बेंच की न्यायिक प्रक्रिया पर पूर्ण विश्वास है और जीत होने की पूरी उम्मीद की है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *