हरियाणा

आम आदमी से अधिक सजा होनी चाहिए थी आसाराम को : स्वामी धर्मदेव

Share now

संजय राघव, सोहना
पटौदी आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव ने कहा कि आसाराम को आम आदमी से अधिक सजा होनी चाहिए थीl क्योंकि कोई भी धर्मगुरु अगर गलत करें तो उसकी सजा आम आदमी से दुगनी होनी चाहिए lउन्हीं के कारण आज अन्य संतों पर भी उंगली उठने लगी है lमंच के माध्यम से उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश में एक देश एक कानून होना चाहिए नहीं आने वाला समय देश के लिए खतरनाक होगा lस्वामी धर्मदेव सोहना में आयोजित तीन दिवसीय सनातन धर्म सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में लोगों को संबोधित कर रहे थे l इस मौके पर उन्होंने समाज के मोदी जी लोगों को भी सम्मानित किया.

स्वामी धर्मदेव ने कहा कि आज के समय में संतान अपने पिता से वसीयत की उम्मीद करती है और वसीयत से वास्ता रखती है लेकिन मां बाप द्वारा दी गई नसीहत उन्हें अच्छी नहीं लगती अगर मां बाप की नसीहत पर अमल किया जाए तो किसी भी रास्ते में कोई भी रुकावट नहीं होगी उन्होंने धर्म की आड़ में कर रहे गलत काम करने वाले हैं धर्म गुरुओं को भी सचेत करते हुए कहा कि अगर धर्म का रास्ता बताने वाले ऐसा करेंगे तो उसके बाद आम लोगों को धर्म का रास्ता कौन बताएगा इसलिए आज हर धर्मगुरु को फूंक-फूंक कर कदम रखना चाहिए वह अपनी वाणी अपनी इच्छाओं पर काकू रखना चाहिए
स्वामी धर्मदेव ने मंच के माध्यम से सरकार से अपील कि देश में एक संविधान एक कानून होना चाहिए lआज देश में हिंदू और मुसलमानों के लिए अलग अलग कानून है जो आने वाले समय के लिए खतरनाक साबित होंगे इसलिए आज पूरे देश में एक देश एक कानून लागू करना चाहिए ताकि सभी का विकास हो सके.


इस मौके पर सोहना विधायक तेजपाल तवर, करणी सेना के महासचिव सूरजपाल अम्मू ,सनातन धर्म सभा के प्रधान पप्पू पठान, पूर्व पार्षद हरीश नंदा, देवराज बड़ेेजा ,यशपाल बरमानी, उमेश जुनेजा, सुरेश मदान, महेंद्र पठान, लवली जुनेजा ,विमलेश गोस्वामी ,अशोक चौधरी, विक्की वधवा, लवली जुनेजा ,सरवन
जुनेजा , रामकिशन गांधी चंद्रभान रतड़ा, आदि मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *