राजेंद्र भंडारी, टनकपुर
शानिवार को काम से हटे पालिका के ठेके के दो दर्जन कर्मचारी माली,ड्राइवर,सफाई व्यवस्था में लगे पालिका के अधिशासी अधिकारी के आश्वासन पर कार्य पर लौट आये. शासन के कार्मिक अनुभाग दो 27 अप्रैल 2018 के कारण पालिका में उहा पोह की स्थिति आ गयी थी और शहर में गंदगी का ढेर लग गया था और घरो का कूड़ा भी गाड़ियों से नही आ पा रहा था क्योंकि कूड़ा उठाने ओर इकठ्टा करने वाले ड्राइवर भी ठेके के कर्मचारियों में शामिल थे शहर की स्थिति को देखते हुए पालिका के अधिशासी अधिकारी जयवीर राठी ने सुबह ही उत्तरांचल स्वछकार कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अशोक वाल्मीकि व महामंत्री राकेश वाल्मीकि के साथ साथ ठेका कर्मचारी को बुलाया और बताया कि जिलाधिकारी के माध्यम से साशन से पत्तरचार किया जा रहा है और उक्त साशनादेस से उनको कोई हानि नही होगी क्योंकि वो पुराने कर्मचारियों में है और पालिका बोर्ड द्वारा 27 मार्च को ही उनका ठेका रिन्यू कर दिया गया केवल साशन की अनुमति आनी है जो कुछ दिनों में आ जायेगी कर्मचारियों ने भी पूर्णागिरि मेला सहित अन्य सभी परेशानियों के मद्देनजर काम पर लौटने का मन बनाया वार्ता में श्याम, सरबजीत सिंह, सूरज,नवीन गहतोड़ी, रामदास, ग्रीश, राजकुमार आदि लोग शामिल थे|
