उत्तराखंड

शिव मंदिर खरहीं में 11 नवंबर को लगेगा शिव मेला

Share now

दीपक शर्मा, भिंगराड़ा
पाटी ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम पंचायत खरही में एक दिवसीय बैद्यनाथ मेला 11 नंवबर को होगा बैद्यनाथ मेले की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। इस दौरान मेले के सफल आयोजन के लिए समितियों का गठन किया गया। इस वर्ष बैद्यनाथ मेले का शुभारंभ ग्राम प्रधान खरहीं के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती सुनीता करेंगी। इसके बाद पारंपरिक तरीके से भगवान शिव का पूजन कर खरही के बैजगांव से देव डोला निकाला जाएगा।


वीडियो को लाइक करें, शेयर करें और चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें.

इसके बाद मल्ली खरही मे सुबह से रात्रि लगभग एक बजे तक जगरण और पूजा पाठ किया जाएगा उसके पश्चात मल्ली खरहीं से देव डोला मध्य रात्रि लगभग 15 किलोमीटर का सफर तय कर 12 नवंबर को सूर्योदय के साथ लधौनधूरा शिव मन्दिर पहुंचेगा। जहाँ सूर्योदय के साथ साथ मन्दिर परिक्रमा कर शिव पूजन किया जाएगा। उसके बाद शिव डोला खरहीं के नाखुड़ा गांव के लिए वापसी होगी जहां अगले एक वर्ष तक शिव दत्त भट्ट शिव डोले की नित्य पूजापाठ करेंगे।
इस मेले में बिरगुल, गोली, चौड़ाख्याली, सीम, बुंगाख्याली, जाजर, उफेड़ा ख्याली, महर पिनाना, खरही, तलाड़ी,बालातड़ी, भिंगराड़ा,सकदेना, टाकबल्वाड़ी, वैला, दयोकुड़ा, पचनई, ईजर,बैजगांव,नाखुड़ा, तल्ली खटोली, वैला,मल्ली खटोली, नंदोला, बुड़ाखेत, रीठासाहिब, ओखलढुंगा, मिरतोला, पाली, घुरचुम ग्राम पंचायतों की पौराणिक धरोहर है। लधौनधुरा शिव मंदिर में आज भी संतान प्राप्ति के लिए महिलाएं रात्रि में अखण्ड ध्यान करती हैं और उन्हें निश्चित ही संतान प्राप्ति होती हैं इस प्राचीन मेले का चंद राजाओं ने भी संरक्षण किया था चंद राजा के संरक्षण को लेकर निसानी के तौर पर लगभग दश किलो बजनी एक चांदी की छत्र अभी भी साक्ष्य है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *