दिल्ली देश

हजरत निजामुद्दीन-ब्‍यास और सहारनपुर-ब्‍यास के बीच अनारक्षित विशेष रेलगाड़ियां

Share now

नई दिल्ली : रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 04011/04012 हजरत निजामुद्दीन-ब्‍यास हजरत निजामुद्दीन अनारक्षित स्‍पेशल और 04917/04918 सहारनपुर-ब्‍यास-सहारनपुर अनारक्षित स्‍पेशल रेलगाडि़यां निम्नानुसार चलाने का निर्णय लिया है :-
04411/04412 हज़रत निजामुद्दीन-ब्‍यास-हज़रत निजामुद्दीन अनाक्षित स्‍पेशल (2 फेरे )
रेलगाड़ी संख्या 04411 हज़रत निजामुद्दीन-ब्‍यास अनारक्षित स्‍पेशल दिनांक 10.05.2018 (1 फेरा) को सांय 07.50 बजे हज़रत निजामुद्दीन से प्रस्थान करके अगले दिन प्रात: 04.50 बजे ब्‍यास पहुँचेगी । वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04412 ब्‍यास-हज़रत निजामुद्दीन अनारक्षित स्‍पेशल दिनांक 13.05.2018 (1 फेरा) को सांय 07.50 बजे ब्‍यास से प्रस्थान करके अगले दिन प्रात: 04.20 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुँचेगी।
अठारह जनरल द्वितीय दो द्वितीय श्रेणी कम सामानयान के डिब्‍बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में नई दिल्‍ली और सब्‍जी मंडी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
04917/04918 सहारनपुर-ब्‍यास-सहारनपुर अनाक्षित स्‍पेशल ( 2 फेरे )
रेलगाड़ी संख्या 04917 सहारनपुर-ब्‍यास अनारक्षित स्‍पेशल दिनांक 11.05.2018 (1 फेरा) को रात्रि 08.50 बजे सहारनपुर से प्रस्थान करके अगले दिन तड़के 03.00 बजे ब्‍यास पहुँचेगी । वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04918 ब्‍यास-सहारनपुर अनारक्षित स्‍पेशल दिनांक 13.05.2018 (1 फेरा) को सांय 04.30 बजे ब्‍यास से प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 11.10 बजे सहारनपुर पहुँचेगी।
अठारह जनरल द्वितीय श्रेणी और दो द्वितीय श्रेणी सह सामान और ब्रेकवेन के डिब्‍बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में जगाधरी, जगाधरी कारखाना, अम्बाला छावनी, अम्‍बाला सिटी, राजपुरा और सरहिंद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *