नई दिल्ली| केंद्रीय हज कमेटी के चेयरमैन और खगरिया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने केंद्र सरकार से हज यात्रा पर जीएसटी नहीं लगाने की अपील की है| महबूब अली ने इस संबंध में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है|
पत्र में महबूब अली ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री से निवेदन किया है कि हज यात्रा पर जीएसटी ना लगाया जाए ताकि हज यात्रियों पर ज्यादा खर्च का बोझ ना पड़े| MP हेल्पलाइन के खगड़िया जिला कोऑर्डिनेटर अमित यादव ने इसकी पुष्टि की है|
