नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम 2 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में शुक्रवार को श्रीलंका (India vs Sri Lanka) से भिड़ेगी. विराट कोहली (Virat Kohli 100th Test) के करियर का यह 100वां टेस्ट मैच होगा. कोहली इस टेस्ट में बड़ी पारी खेलकर यादगार बनाना चाहेंगे. टीम इंडिया भी मोहाली टेस्ट जीतकर विराट की इस ऐतिहासिक उपलब्धि को खास बनाना चाहेगी. टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व कप्तान कोहली की जमकर तारीफ की. ‘हिटमैन’ ने कहा कि विराट के लिए यह सफर शानदार रहा है.
भारत ने इससे पहले टी20 सीरीज में मेहमान श्रीलंका को 3-0 से हराया था. 33 वर्षीय कोहली को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया था. विराट कोहली तरोताजा होकर टेस्ट सीरीज में उतर रहे हैं. उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाए 2 साल से ज्यादा का समय हो गया है. यदि विराट शतक जड़ने में सफल रहते हैं तो, वह दिग्गज रिकी पोंटिंग के 71 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.

विराट कोहली के करियर का यह होगा 100वां टेस्ट मैच
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
Name - neearj Kumar Sisaudiya
Sbi a/c number (एसबीआई एकाउंट नंबर) : 30735286162
Branch - Tanakpur Uttarakhand
Ifsc code (आईएफएससी कोड) -SBIN0001872