तेरा यूं मेरे शहर में आना और ज़िंदगी में ख़ास बन जाना, ये एक महज इत्तेफाक तो नहीं जरूर साजिश रही होगी खुदा की भी इसमें पता नहीं क्या लिखा था इन हाथों की लकीरों में कि तू आया तो मगर जाने के लिए तेरे होने की खुशी से ज्यादा गम था तेरे ना होने का यहां फिर दिन बदले, साल बीते और देख मैं भी बदल ही गई तेरी मौजूदगी अब बस फोन पर थी हां, मुझे याद है आज भी वह मैसेज पैक से घंटों बातें करना तुझे अपने नए प्यार की हर एक बात बताना और तेरा मुझे चिढ़ाना और सताना और याद है मुझे आज भी तेरा मुझ पर पहली बार चिल्लाना क्योंकि कहीं तो था प्यार दबा तेरे दिल में भी मेरे हर टूटे दिल के टुकड़ों को जोड़कर वापस देना और कहना कि ठीक हो जाएगा सब याद है मुझे आज भी तेरा यूं मेरा हर वक़्त साथ देना शायद इशारा था खुदा का कहीं तेरी वापसी का मेरी जिंदगी में एक और बार कुछ अधूरा सा तो था जो पूरा हुआ तेरे आने से हां याद है मुझे तेरा वह पहली बार मुझसे इजहार ए मोहब्बत शायद शायद यही नहीं बल्कि हां बिल्कुल यही तो था जो अधूरा था तेरी मौजूदगी को नाम मिला और मुझे जिंदगी का इनाम मिला तू है तो मैं हूं वरना मैं भी नहीं पर अब ये बदली सी जिंदगी बहुत हसीन लगती है दोबारा जीने का मन करता है, दोबारा हंसने का मन करता है …हां काफी बदल सी तो गई है जिंदगी.
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
Share nowतलाश… जाने लोग यहां क्या-क्या तलाश करते हैं पतझड़ों में हम सावन की राह तक़ते हैं अनसुनी चीखों का शोर है यहां हर तरफ़ खामोश स्वरों से नगमे सुनने की बात करते हैं जाने लोग यहां क्या-क्या तलाश करते हैं … बंट गयी है ज़िंदगी यहां कई टुकड़ों में टूटते सपनों में, अनचाहे से […]
Share nowमान पर सम्मान पर। विधाओं के नाम पर। जीवन हो प्रतिकूल पर अनुरूप कैसे जीना है। पिता हो जो साथ में तो कह दो हिमालय से। तेरा गुरुर मेरे स्वाभिमान से बौना है। पिता से सीखा है मैंने हुनर को तराशना। जीवन में जितना अंधेरा उतना मन को थामना, गिरना सम्भलना यह तो भाग्य […]
Share nowजो हराता है अंधकार को वही फिर सूरज बनता है। अपने अच्छे कर्मों से पूजी जाये वो मूरत बनता है।। परिश्रम जिनकी आदत हो सफलता बनती है तकदीर। हर व्यक्ति की चाहत फिर वह ऐसी सूरत बनता है।। कठनाई इक रुई थैले जैसी भारी मजलूम होती है। अगर उठा कर देखो तो फिर हल्की […]