तेरा यूं मेरे शहर में आना और ज़िंदगी में ख़ास बन जाना, ये एक महज इत्तेफाक तो नहीं जरूर साजिश रही होगी खुदा की भी इसमें पता नहीं क्या लिखा था इन हाथों की लकीरों में कि तू आया तो मगर जाने के लिए तेरे होने की खुशी से ज्यादा गम था तेरे ना होने का यहां फिर दिन बदले, साल बीते और देख मैं भी बदल ही गई तेरी मौजूदगी अब बस फोन पर थी हां, मुझे याद है आज भी वह मैसेज पैक से घंटों बातें करना तुझे अपने नए प्यार की हर एक बात बताना और तेरा मुझे चिढ़ाना और सताना और याद है मुझे आज भी तेरा मुझ पर पहली बार चिल्लाना क्योंकि कहीं तो था प्यार दबा तेरे दिल में भी मेरे हर टूटे दिल के टुकड़ों को जोड़कर वापस देना और कहना कि ठीक हो जाएगा सब याद है मुझे आज भी तेरा यूं मेरा हर वक़्त साथ देना शायद इशारा था खुदा का कहीं तेरी वापसी का मेरी जिंदगी में एक और बार कुछ अधूरा सा तो था जो पूरा हुआ तेरे आने से हां याद है मुझे तेरा वह पहली बार मुझसे इजहार ए मोहब्बत शायद शायद यही नहीं बल्कि हां बिल्कुल यही तो था जो अधूरा था तेरी मौजूदगी को नाम मिला और मुझे जिंदगी का इनाम मिला तू है तो मैं हूं वरना मैं भी नहीं पर अब ये बदली सी जिंदगी बहुत हसीन लगती है दोबारा जीने का मन करता है, दोबारा हंसने का मन करता है …हां काफी बदल सी तो गई है जिंदगी.
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
नाग पंचमी के अवसर पर, नागों का पूजन कर आएँ आस्तीन में नाग छिपे जो, उनसे तो भगवान बचाएँ। मानवता का ओढ़ लबादा, सेवा का जो ढोंग कर रहे जिसको चाहें डस लेते वे, पीड़ित कितना कष्ट अब सहे इच्छाधारी बने आज जो, वे तो हैं सब से टकराएँ आस्तीन में नाग छिपे जो, उनसे […]
इतिहास इस बात का साक्षी है कि देश, धर्म और समाज की सेवा में अपना जीवन अर्पण करने वालों के मन पर ऐसे संस्कार उनकी माताओं ने ही डाले हैं। भारत के स्वाधीनता संग्राम में हंसते हुए फांसी चढ़ने वाले वीरों में भगतसिंह का नाम प्रमुख है। उस वीर की माता थीं श्रीमती विद्यावती कौर। […]
कोठियों ने उजाड़े यहाँ घोंसले, हाय पक्षी बसेरा कहाँ पर करें पेड़ काटे गए आज इतने अधिक, ऑक्सीजन बिना वे तड़पकर मरें। ऐंठ मेंआज मानव भरा खूब है, क्यों मलिन कर रहा हाय पर्यावरण रेडियोधर्मिता बढ़ गयी है यहाँ, भूत अब वायरस का करे जागरण लोग उल्लू यहाँ अब बनाने लगे, इसलिए सामने आ रहा […]