बिहार

प्रखंड प्रमुख की बैठक में दलालों द्वारा वसूली के मुद्दे पर हंगामा

Share now

अमित कुमार यादव, समस्तीपुर

हसनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति भवन में बुधवार को प्रखंड प्रमुख अंजू देवी की अध्यक्षता में प्रमुख पति पर लगाये आरोप के विरुद्ध में बैठक हुई। बैठक में प्रमुख़ पति पर लगाये आरोप का खंडन किया, प्रखंड प्रमुख अंजू देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदस्यों ने आरटीपीएस कार्यालय में जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर आरटीपीएस कर्मचारियों व बिचौलियों के माध्यम से दो-दो सौ रुपये लिए जाने की शिकायत पर जमकर हंगामा मचाया। सदस्यों का कहना था कि प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में व्यापक भ्रष्टाचार फैला हुआ है। इंदिरा आवास योजना, दाखिल खारिज, कन्या विवाह योजना सहित सभी योजनाओं में लाभुक से कर्मचारियों व बिचौलिया द्वारा धड़ल्ले से मोटी रकम की उगाही की जा रही है। लेकिन संबंधित पदाधिकारी इस पर अंकुश लगाने में अक्षम साबित हो रहे हैं। प्रमुख द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद हंगामा शांत हुआ।
इस संबंध में प्रमुख अंजू देवी ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में सभी जगह भ्रष्टाचार व्याप्त है, इसलिए हम सभी जनप्रतिनिधि निर्णय लिये है कि जिला अधिकारी को जांच के लिए लिखा जाए और एक सप्ताह के अंदर अगर जांच कर दोषी व्यक्ति को सजा नहीं मिलती है तो हम लोग इसके विरोध में सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे।मौके पर उप प्रमुख आशा देवी, पंचायत समिति सदस्य राजकुमार ठाकुर ,दीपक सिंह, दौरिक महतो, रेखा देवी, मकेश्वर प्रसाद सिंह, नजराना खातून, मोहम्मद समसुल, मालती देवी, सोनी कुमारी, हीरादेवी, प्रवीण चौहान, दीपक चौधरी ,सीमा भारती, मोहम्मद आलम ,विजय सहनी आदि मौजूद थे ! वही दूसरी ओर पंचायत समिति सदस्य व आरटीपीएस कर्मचारियों की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिसमें आपसी सामंजस्य से दोनों ओर से गतिरोध को समाप्त कर दिया गया। मौके पर बीडीओ प्रेम कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष संजीव कुशवाहा, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री रामचंद्र यादव, सांसद प्रतिनिधि राजाराम सिंह आदि लोग मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *