देश मुंबई

‘श्रीदेवी के मर्डर में दाऊद का हाथ, 240 करोड़ के लिए की गई हत्या’

Share now

मुंबई| श्रीदेवी की मौत की गुत्थी को एक्सीडेंट पुलिस अफसर ने और उलझा दिया है| इस पुलिस इस पूर्व पुलिस अधिकारी का कहना है कि श्रीदेवी का मर्डर सुनियोजित तरीके से किया गया था ना कि उनकी मौत किसी हादसे में हुई थी| उन्होंने कहा है कि इसके पीछे दाऊद इब्राहिम का भी हाथ हो सकता है|
पूर्व एसीपी वेद भूषण ने दावा किया है कि श्रीदेवी की मौत हादसे में नहीं हुई थी बल्कि उनका मर्डर किया गया था| उन्होंने कहा है कि दुबई के जिस होटल में श्रीदेवी ठहरी थी वह होटल दाऊद इब्राहिम भी चला रहा है| श्रीदेवी को पूरी प्लानिंग करके मौत के घाट उतारा गया है और इस मर्डर के पीछे दाऊद इब्राहिम का हाथ हो सकता है| उन्होंने कहा कि श्री देवी के नाम की 240 करोड़ रुपए की इंश्योरेंस पॉलिसी थी जिसकी राशि सिर्फ श्रीदेवी की मौत पर ही मिल सकती थी| इसीलिए श्रीदेवी की हत्या की गई| उन्होंने कहा कि 25 फरवरी को जब श्रीदेवी की हत्या हुई थी तो वह भी उसी होटल में रुके हुए थे जिस होटल में की श्रीदेवी रुकी थी| एसीपी ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर श्रीदेवी की मौत की दोबारा जांच करने की अपील करेंगे| साथ ही उन्होंने दुबई पुलिस से श्रीदेवी के ब्लड सैंपल भी मांगे हैं| हालांकि उन्हें अभी तक सिर्फ पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही मुहैया कराई गई है|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *