बिहार

अतिक्रमण से मुक्त हो रामपुर का आदर्श व्यायामशाला : सरपंच

Share now

गोगरी (खगड़िया) : प्रखंड के रामपुर पंचायत के पूरब मुहल्ला स्थित श्री आर्दश व्यामशाला विगत कई वर्षों से दबंगों के अतिक्रमण का दंश झेल रहा है। जिसपर ना तो किसी सरकारी मुलाजिम का ध्यान है नाही कोई जनप्रतिनिधि इसमें दिलचस्पी ले रहे हैं व्यामशाला को कागज पर साढे़ बारह कठ्ठा जमीन है लेकिन व्यामशाला के दखल में केवल जर्जर एक सामुदायिक भवन ही है। व्यामशाला की जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने के लिए सरपंच नूर आलम द्वारा अंचलाधिकारी से कई बार गुहार भी लगाया जा चुका है।

सरपंच नूर आलम के आवेदन पर अंचलाधिकारी द्वारा एक माह पूर्व व्यामशाला की जमीन को अमीन द्वारा पैमाईस करवा कर निकाला भी गया लेकिन बाद में चिन्हित किये गये कई पीलर को अतिक्रमणकारियों ने उखाड़ दिया अब ग्रामीण पुनः व्यामशाला की जमीन को पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने की मांग किया है। वही रामपुर सरपंच मो0 नूर आलम ने बताया कि व्यामशाला की जमीन को स्थाई रूप से अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सीओ को आवेदन दिया है, इस आवेदन के आलोक में बीते माह 13 अप्रैल मापी कराया गया था। परन्तु मापी पूरा अबतक नही हुआ। इधर अंचलाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि सरपंच नूर आलम ने आवेदन दिया है आवेदन वो जमीन की कागजात को देखते हुए एक बार मापी कराया जा चुका है अब एक और प्लाट पांच कठ्ठा का बचा है उसे भी जल्द अमीन एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्त कर मापी कराया जाएगा।
सरपंच एवं अन्य ग्रामीण को व्यामशाला की जमीन को स्थाई रूप से अतिक्रमण मुक्त कराने का भरोसा दिलाया है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *