देश मुंबई

योगी आदित्यनाथ को चप्पलों से पीटना चाहिए : उद्धव ठाकरे

Share now

मुंबई| शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में| इस बार उद्धव ठाकरे बयान देते हुए मर्यादा तक भूल गए और उन्होंने योगी आदित्यनाथ को चप्पलों से पीटने की तक की बात कह दी|
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भोगी हैं योगी नहीं| उधर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि विरार में शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान योगी आदित्यनाथ ने अपना खड़ाऊं नहीं उतारा इसलिए उन्हें चप्पलों से पीटना चाहिए|
एक मराठी चैनल से बातचीत में ठाकरे ने कहा कि ईश्वर के प्रतिरूप शिवाजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष जाने से पहले खड़ाऊं उतारना उनके प्रति सम्मान प्रकट करता है. यह एक सामान्य प्रक्रिया है लेकिन योगी आदित्यनाथ ने ऐसा नहीं किया यह शिवाजी महाराज का अपमान है|
भाजपा से पिछले 25 साल से गठबंधन होने पर ठाकरे ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. भाजपा की नई पीढ़ी में हिंदुत्व के आदर्श नहीं दिखते. सत्ता में आने के बाद भाजपा अहंकारी हो गई है. ठाकरे यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि बाला साहब ने भाजपा के बुरे कर्मों को भी बर्दाश्त किया है लेकिन मैं नहीं करूंगा| उन्होंने कहा कि भाजपा को सच्चाई से अवगत कराने के लिए ही हम पालघर उप चुनाव लड़ रहे हैं|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *