दिल्ली

वाह रे दिल्ली सरकार, कागजों में ही बिछा दिया सीवर, कागजों में ही कर रहे जलापूर्ति

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
राजधानी में लोग पानी और सीवर की सुविधाओं के लिए किस कदर मोहताज हैं इसका जीता जागता उदाहरण देवली विस्तार के सूरज अपार्टमेंट में देखने को मिल रहा है| यहां विभाग की ओर से कागजों में ही पानी दे दिया गया है और कागजों में ही सीवर भी बिछा दिया गया है. इसके पीछे बड़़ा घोटाला किया गया है. मामले की सही तरीके से जांच हो तो इसका खुलासा खुद ब खुद हो जाएगा.
आलम यह है कि शिकायत के बावजूद न LG सुनते हैं न मुख्यमंत्री सुनते हैं और न ही जल बोर्ड के अधिकारी| इतना ही नहीं शिकायत रिजॉल्व कर दी जाती है| ऐसे में शिकायतकर्ता जाएं तो कहां जाएं?
सूरज अपार्टमेंट ए 200 देवली विस्तार में 50 परिवार रहते हैं उसमें कई दिन से सोनिया विहार का पानी नहीं आ रहा है। यहां रहने वाले रमेश शर्मा ने बताया कि उनका कनेक्शन जलबोर्ड द्वारा पास है. मीटर भी लगा हुआ है उसके बाद भी पानी नहीं आ रहा है। इस मामले में लिसनिंग पोस्ट एलजी को शिकायत नम्बर 18053101761 की गई और मुख्यमंत्री एवं जलबोर्ड के अधिकारियों को भी ई-मेल से अवगत कराया गया लेकिन एलजी की शिकायत के आधार पर रिमार्क में शिकायत रिजॉल्व कर दी गई है जबकि यह बेबुनियाद है। इसी प्रकार सीवर के लिये एल पोस्ट पर शिकायत करने के बाद सितम्बर 2017 में आदेश दिये गए थे लेकिन आज तक इस सोसाइटी के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। न पानी मिल रहा है और न सीवर की सुविधा। इलाका बुनियादी सुविधाओं से भी अछूता है। क्षेत्रीय विधायक प्रकाश जारवाल ने निगम चुनाव से पूर्व सीवर का कार्य शुरू कराने का वायदा किया था लेकिन वही ढांक के तीन पात। चुनाव के बाद वह भी नजर नहीं आए. सबसे बड़ी बात यह कि काम हुअा नहीं और जवाब में लिख दिया यह कार्य कर दिया गया है।
LG ऑफिस से इस तरह का लापरवाही भरा जवाब मिलना दिल्ली के अधिकारियों और खुद राज्यपाल की गंभीरता को दर्शाता है| अफसरों ने कागजों में काम कर दिया और कागजों में ही जवाब मिल गया लेकिन देवली विस्तार के लोगों को आज तक पानी और सेवर की सुविधा नसीब नहीं हो सकी|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *