दिल्ली

लिटिल मिस एंड मास्टर यूनिवर्स का ग्रैंड फिनाले ड्रीम द्वारका में

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली 
लिटिल मिस एंड मास्टर यूनिवर्स के ग्रैंड फिनाले का आयोजन 18 नवंबर 2018 को ड्रीम कैचर पैजेन्ट्स के सौजन्य से रैडिसन ब्लू, द्वारका को धूमधाम से हुआ। यह एक अनूठा
फैशन शोथा। इसमें देश के भिन्न हिस्सों से आए प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया जो 3 से 16 साल के थे। इस शो का मकसद बच्चों में आत्मविश्वास लाना और उनकी छिपी हुई
योग्यताओं को सामने लाना था।

इस शो का आयोजन ड्रीम कैचर पेजेन्ट्स की संस्थापक शिप्रा हरप्रीत घई ने किया। यह बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित करने वाली कंपनी है जो “सपनों को सच होने दें” के दर्शनपर काम करती है। इस शो मेंबच्चों के लिए सौंदर्य, दिमाग और फैशन के साथ मस्ती आधारित सीख भी है। प्रतियोगिता के लिए सभी प्रतियोगियों को चार श्रेणी में बांट दिया गय था।ये हैं : टॉडलर, पेटाइट, प्री टीन्स और टीन्स। सभी श्रेणियोंमें इन सभी बच्चों ने लिटिल मिस यूनिवर्स और मास्टर यूनिवर्स के लिए मुकाबला किया। फिनाले में आईकॉन स्कूल और डांस प्लैनेट ऐकेडमी के बच्चों ने भी हिस्सा लिया।

द ग्रैंड फिनाले के मौके पर मुख्य अतिथि श्री प्रवेश साहिब सिंह, सांसद थे। इस शो के निर्णायकों में श्री शरद कोहली, केसीसी समूह के निदेशक और प्रोफेसर व लेखक श्रीमती गगनदीप कौर गुलाटी शामिल हैं। कईअन्य जानीमानी हस्तियां जैसे अमृत कौर, निदेशक,
फन मास्टर और आईकॉन इंटरनेशनल स्कूल की निदेशक रीना तनेजा कपूर भी फिनाले
की भाग बन गईं।


चार श्रेणी में आठ विजेता रहे। श्रेणीवार विजेताओं के नाम इस प्रकार है।

टॉडलर्स : सयान अबीर और आहुति, पेटाइट : अव्यक्त और रीतिका, प्री टीन्स : अर्पिता और वरदान, टीन्स :
जसलीन। ड्रीमकैचर पैजेन्ट्स कीसीईओ और संस्थापक, शिप्रा हरप्रीत घई भिन्न क्षेत्रों में मिलकर काम करना चाहती है ताकि बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को सामने ला सकें और इसके लिए अलग-अलग कई तरह के कार्यक्रम पेश किए जा सकें।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *