हरियाणा

रक्षा सौदों में सबसे बड़ी दलाली होती है जिसका प्रमुख अड्डा भारत है : योगेंद्र यादव

Share now

सोहना, संजय राघव
स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा कि रक्षा सौदों में सबसे बड़ी दलाली होती है जिनमें एक अड्डा भारत भी है lउन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि देश की बदनसीबी है कि उन्हें राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी जैसे नेताओं को चुनना पड़ रहा है l स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव सोहना में 29 व 30 को होने वाले किसान सम्मेलन का न्योता देने के लिए सोहना आए थेl

इस मौके पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग राफेल को देश के सुरक्षा मुद्दा संबंधी बातें कर रहे हैं लेकिन उन्हीं लोगों ने बोफोर्स को लेकर 10 साल तक उसी की फसल काटी थी lइसका मतलब अरुण जेटली भी 10 साल से देश की सुरक्षा को खराब करने का काम कर रहे थे lउन्होंने कहा कि रक्षा सौदों में सबसे बड़ी दलाली होती है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है वही भारत भी एक बड़ा अड्डा है l आज के समय में रक्षा संबंधी सौदों की आर्थिक व व्यवसाय पक्ष को खुलकर सभी के सामने रखना चाहिए lजैसे जैसे राफेल का मामला बढ़ रहा है सरकार के लिए यह बड़ा खतरा बन रहा है.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि 6 महीने बाद होने वाला चुनाव जवान या किसान को लेकर जीता जाएगा या हिंदू मुसलमान को लेकर अगर जवान और किसान के मुद्दे पर चुनाव जीता जाता है तो देश आगे बढ़ेगाl अगर हिंदू मुसलमान की लड़ाई को बढ़ाकर चुनाव जीता जाता है तो चुनाव जीता जाएगा लेकिन देश हार जाएगाl उन्होंने कहा कि जब पार्टी बीजेपी कमजोर होती है तो उन्हें रामलला याद आ जाते हैं और उसी के आधार पर राजनीति करने लगते हैं विपक्ष को भी आड़े हाथ लेते उन्होंने कहा कि ना उनके पास कोई चेहरा है ना कोई नीति है सिर्फ एक भानुमति का कुनबा है lएक गठबंधन है वहीं उन्होंने बीजेपी को देश की बुनियाद उखाड़ने वाली पार्टी बताया.

योगेंद्र यादव ने बताया कि 29 व 30 नवंबर को दिल्ली में एक विशाल किसान रैली का आयोजन किया जाएगा इस रैली में किसानों के दो मुख्य मुद्दे रखे जाएंगे जिसमें पहला मुद्दा किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिले वहीं दूसरा मुद्दा किसानों का संपूर्ण कम कर जा पूरी तरह से मुक्त हो इस मौके पर एक तो रमजान एडवोकेट एडवोकेट जेसी यादव दीपक लंबा मधुसूदन वशिष्ठ रवि भटनागर धर्मवीर पवार सुरेंद्र नंबरदार युसूफ खान दीपक पटोदी आदि मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *