राजेंद्र भंडारी, ठुलीगाड़
जिले की प्रभारी मंत्री व राज्य मंत्री स्वंतत्र प्रभार महिला कल्याण, बाल विकास, पशुपालन मंत्री रेखा आर्य ने मा के द्वार में पूजा अर्चना की ओर फिर मंदिर समिति के कार्यालय में समिति के लोगो से चर्चा की समिति द्वारा उन्हें धाम में विकास कार्य के लिये धन के आड़े आने की समस्या बताई. इस पर प्रभारी मंत्री ने घोषणा की कि वह धाम के विकास कार्यों के लिये पचास लाख दे रही हैं. इस पर समिति ने उन्हें धन्यवाद दिया और विस्वास दिलाया कि प्राप्त धन राशि का सदुपयोग विकास कार्यों में किया जायेगा और भविष्य में भी उन्हें ऐसा सहयोग मिलता रहेगा. कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष भुवन पाण्डेय, नीरज पाण्डेय, गिरीश पाण्डेय, कैलाश पाण्डेय, पवन तिवारी, मोहन पाण्डेय, महेश पाण्डेय, भुवन,तिवारी,गिरीश तिवारी रोहित मिश्रा आदि थे.