यूपी

जयपुर-दिल्ली कैंट व शालीमार-जम्मूतवी के लिए समर स्पेशल ट्रेन घोषित, पढ़ें कहां रुकेगी?

Share now

आशीष सिंह, लखनऊ

ग्रीष्मावकाश के दौरान रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे जयपुर-दिल्ली छावनी-जयपुर और शालीमार-जम्मूतवी के लिए ग्रीष्मावकाश स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करने जा रही है. ट्रेन नंबर
09725/09726 जयपुर-दिल्ली छावनी-जयपुर सप्ताह में 3 दिन स्पेशल एक्सप्रेस (18 फेरे), रेलगाड़ी संख्या 09725 जयपुर-दिल्ली छावनी स्पेशल एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन (09 फेरे) दिनांक 12.06.2018 से 29.06.2018 तक प्रत्येक मंलवार, वीरवार और शुक्रवार को जयपुर से सुबह 07.55 बजे प्रस्थान करके उसी दिन दोपहर 01.00 बजे दिल्ली छावनी पहुँचेगी । वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 09726 दिल्ली छावनी-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन (09 फेरे) दिनांक 12.06.2018 से 29.06.2018 तक प्रत्येक मंलवार, वीरवार और शुक्रवार को दिल्ली छावनी से दोपहर 02.55 बजे प्रस्थान करके उसी दिन सांय 07.55 बजे जयपुर पहुँचेगी ।


तीन वातानुकूलित कुर्सीयान और तीन कुर्सीयान के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में गाँधीनगर जयपुर, गेटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी और गुडगाँव स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
वहीं, 02837 शालीमार-जम्मूतवी ग्रीष्मावकाश स्पेशल (01 फेरा) शालीमार से दिनांक 13.06.2018 को रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन सुबह 10.40 बजे जम्मूतवी पहुँचेगी।
सोलह वातानुकूलित 3 टीयर के डिब्बों वाली यह स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी मार्ग में बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, कोडरमा, गया, सासाराम, मुगलसराय, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अम्बाला, लुधियाना, जलंधर छावनी तथा पठानकोट छावनी स्टेशनों पर ठहरेगी।

वहीं, आज रेल मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये रेल अधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर जानकारी ली और कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *