यूपी

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रोडवेज बस की टक्कर से 7 छात्रों की मौत, 2 घायल

Share now

एके सिंह, लखनऊ
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में 7 छात्रों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं| घटना के बाद शोक जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है|


जानकारी के मुताबिक कन्नौज के तालग्राम के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार तड़के लगभग 4:00 बजे हादसा हुआ| बताया जाता है कि संत कबीर नगर जिले के प्रभा देवी डिग्री कॉलेज से डीएलएड कर रहे| लगभग 500 से भी अधिक छात्र 12 बसों में हरिद्वार टूर पर जा रहे थे| रास्ते में एक बस का डीजल खत्म होने के कारण बस वही पर एक्सप्रेसवे के पास ही रुक गई| इस दौरान 9 छात्र उतरकर एक्सप्रेस वे पर टहलने लगे| तभी अचानक तेज रफ्तार रोडवेज की बस आई और उन्हें टक्कर मार दी| बस की चपेट में आने से 7 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए| उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है| मृतकों में महेश गुप्ता पुत्र कृष्णमुरारी निवासी संतकबीरनगर, विजय पुत्र हीरालाल निवासी हजरा खलीलाबाद, मिथलेश पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी डकसरा संतकबीरनगर, विशाल कुमार पुत्र प्रकाश चंद्र निवासी सहजनवा गोरखपुर, अभय प्रताप पुत्र देवेंद्र कुमार निवासी खलीलाबाद संत कबीर नगर, सतीश पुत्र रामप्रसाद निवासी संत कबीर नगर| यह रूप में की गई है| वही एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है| घायलों में प्रमोद कुमार पुत्र उदय राज निवासी हरियाणा मेहदावल बस्ती| और चिंतामणि पुत्र राजाराम निवासी जुगाई संतकबीरनगर के रूप में की गई|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *